छिंदवाड़ा में रबी विपणन साल 2025-26 के लिए चना, मसूर और सरसों की फसल का पंजीयन अब 21 मार्च तक किया जा सकेगा। पहले यह समय सीमा 17 मार्च तक निर्धारित थी। इस निर्णय का उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को योजना का लाभ पहुंचाना है। उपार्जन कार्य 25 मार्च से
.
निर्धारित समर्थन मूल्य-
- चना – ₹5650 प्रति क्विंटल
- मसूर – ₹6700 प्रति क्विंटल
- सरसों – ₹5950 प्रति क्विंटल
जिले में पंजीयन की सुविधा सहकारी समितियों और सहकारी विपणन संस्थाओं में उपलब्ध है। इसके अलावा, किसान एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, साइबर कैफे या स्वयं के मोबाइल व कंप्यूटर से भी पंजीयन कर सकते हैं। गेहूं पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।
किसानों से अपील
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और उप संचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह ने किसानों से समय सीमा के भीतर पंजीयन कराने की अपील की है, ताकि वे अपनी फसल का सही मूल्य प्राप्त कर सकें और योजना का पूरा लाभ उठा सकें।
#फसल #पजयन #क #समय #सम #म #बदलव #चन #मसर #और #सरस #क #रजसटरशन #अब #मरच #तक #हग #Chhindwara #News
#फसल #पजयन #क #समय #सम #म #बदलव #चन #मसर #और #सरस #क #रजसटरशन #अब #मरच #तक #हग #Chhindwara #News
Source link