0

फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों से दिनदहाड़े लूट: तीन आरोपियों ने बाइक रोककर 1.22 लाख रुपए और मोबाइल छीने, पुलिस जांच में जुटी – rajgarh (MP) News

राजगढ़ के माचलपुर इलाके में तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े किसान फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों से 1 लाख 22 हजार रुपए लूट लिए। बदमाशों ने दोनों कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी लूट लिए। घटना के बाद पीड़ित कर्मचारियों ने थाने में पहुंचकर पुलिस ने शिकायत की।

.

जंगल के इलाके में की लूट

दरअसल शुक्रवार को किसान फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारी दिलीप सिंह और सुनील विश्वकर्मा अपने बाइक से माचलपुर क्षेत्र के गांवों में कस्टमर से पैसे की वसूली करने गए थे। दोपहर को जब वे पैसे लेकर लौट रहे थे, तो खोयरा गांव के पास जंगल के इलाके में तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने उन्हें डराया-धमकाया और उनके पास रखे करीब 1 लाख 22 हजार रुपए नगद और मोबाइल लूट कर फरार हो गए।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी लगने के बाद SDOP आनंद राय खुद मौके पर जांच करने पहुंचे। थाना प्रभारी जितेंद्र मरावी ने बताया कि पीड़ित फाइनेंस कर्मचारियों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द की तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

#फइनस #कपन #क #द #करमचरय #स #दनदहड #लट #तन #आरपय #न #बइक #रककर #लख #रपए #और #मबइल #छन #पलस #जच #म #जट #rajgarh #News
#फइनस #कपन #क #द #करमचरय #स #दनदहड #लट #तन #आरपय #न #बइक #रककर #लख #रपए #और #मबइल #छन #पलस #जच #म #जट #rajgarh #News

Source link