मैहर के देहात थाना क्षेत्र में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। सोमवार को दोपहर करीब 2:30 बजे एनएच 30 के किनारे भेड़ा गेट के पास स्थित एक खेत में 40 वर्षीय सूरज उर्फ गुड्डा कोल का शव बरामद हुआ। मृतक के सिर पर चोट के निश
.
सूत्रों के मुताबिक, सूरज तीन दिन पहले फाग गाने जाने की बात कहकर अपने घर ग्राम तिलौरा से निकला था। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और आसपास के इलाकों में खोजबीन की। सोमवार को परिजन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान शव मिलने की सूचना मिली।
डॉग स्क्वॉड और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची।
प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम, सीएसपी राजीव पाठक के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का परीक्षण किया और जांच में मदद के लिए डॉग स्क्वॉड और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया। परिजनों ने शव की पहचान करते हुए हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और मौके पर जांच जारी रखी है।
मामले में पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि सूरज की मौत दुर्घटना या हत्या के कारण हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsatna%2Fnews%2Fhe-had-gone-out-to-sing-faag-his-body-was-found-in-the-field-134658154.html
#फग #गन #नकल #थ #खत #म #मल #शव #दन #स #लपत #थ #मजदर #सर #पर #चट #क #नशन #हतय #क #आशक #Satna #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/satna/news/he-had-gone-out-to-sing-faag-his-body-was-found-in-the-field-134658154.html