0

फाजिल्का में पाक बॉर्डर से पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार: बिना पासपोर्ट के भारत में हुआ दाखिल, संदिग्ध परिस्थिति में घूमता आया नजर – Fazilka News

बीएसएफ द्वारा पकड़ा गया पाकिस्तानी पुलिस हिरासत में।

फाजिल्का में जलालाबाद के भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके के नजदीक बीएसएफ ने संदिगध परिस्थिति में एक पाक नागरिक को पकड़ा है l जिसे पुलिस के हवाले किया गया है l पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है l बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी पाक

.

जलालाबाद सदर थाना के एसएचओ परमजीत सिंह ने बताया कि जलालाबाद के भारत- पाकिस्तान सरहदी इलाके में बीएसएफ द्वारा नाकाबंदी की गई है l सरहदी इलाके में एक व्यक्ति संदिग्ध हालातों में दिखाई दिया, जिसे बीएसएफ द्वारा काबू किया गयाl बीएसएफ जवानों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब उक्त व्यक्ति सही तरीके से नहीं दे रहा था l जिसके बाद बाद के आला अधिकारियों से संपर्क किया गया तो जब उक्त व्यक्ति से उसकी पहचान के बारे में पूछा गया l

आरोपी ने बताया कि उसका नाम नवीद पुत्र इशाक निवासी गांव कोट चिराग है l उसने बताया कि वह पाकिस्तान के जिला कसूर का रहने वाला है l जलालाबाद की सदर पुलिस ने इस मामले में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है l पुलिस का कहना है कि आरोपी बिना पासपोर्ट के पाकिस्तान से भारत में दाखिल हुआ है l जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है l जिसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ की जाएगी l

Source link
#फजलक #म #पक #बरडर #स #पकसतन #नगरक #गरफतर #बन #पसपरट #क #भरत #म #हआ #दखल #सदगध #परसथत #म #घमत #आय #नजर #Fazilka #News
https://www.bhaskar.com/local/punjab/fazilka/news/fazilka-pak-border-pakistani-citizen-arrested-133887725.html