0

फायर करते महिला वीडियो बहुप्रसारित ,वीडियो में पति सिखा रहा कैसे करते है फायर

भोपाल में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें महिला हवाई फायर कर रही है और उसका पति उसकी मदद कर रहा है। वह महिला को बोल रहा है था पिस्टल को मजबूती से से पकड़े। अब पुलिस में मामले क छानबीन में जुट गई है।

By Brijendra Rishishwar

Publish Date: Tue, 26 Nov 2024 07:38:59 PM (IST)

Updated Date: Tue, 26 Nov 2024 11:28:51 PM (IST)

कोलार में एक महिला हवाई फायर करते हुए।

HighLights

  1. घटना कोलार की बताई जा रही है।
  2. फायर करने में पति ने भी मदद की
  3. पुलिस जांच में जुट गई है।

नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। राजधानी में कोलार इलाके में एक महिला का पिस्टल से फायर करते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया के अलग- अलग माध्यमों पर बहुप्रसारित है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो कोलार का है ।हालांकि कोलार थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया है। वीडियो इंटरनेट मीडिया के माध्यमों पर बहुप्रसारित होने के बाद आला अधिकारियों ने कोलार पुलिस को जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार फायर करने वाली वीडियो में नजर आ रही है। महिला पहचान की जा रही है।सूत्रों का कहना है कि वीडियो दीवाली के आसपास का है। जो अब जा कर बहुप्रसारित हुआ है। वीडियो में महिला पिस्टल से एक रिहायशी इलाके में फायर करती हुई नजर आ रही है।

इस वीडियो में एक पुरुष की भी आवाज सुनाई दे रही है जो महिला को फायर कैसे करना है ये बता रहा है। वीडियो में जिस पुरुष की आवाज आ रही है उसे लेकर कहा जा रहा है कि वह महिला का पति है। पुलिस इस वीडियो की सच्चाई पता करने का प्रयास कर रही है। महिला की पहचान के बारे में पुलिस पता कर रही है।

बिजली के तार चोरी कर रहे कुख्यात चोर गिरफ्तार

naidunia_image

भोपाल। देहात क्षेत्र में लंबे समय से बिजली के तार चोरी कर रहे कुख्यात चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लगभग एक लाख रुपये कीमत के तारों के बंडल और तार चोरी करने में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद कर लिए गए हैं।

बैरसिया थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि बैरसिया के अलावा आसपास के अन्य थाना क्षेत्रों में भी काफी समय से बिजली के तार चोरी होने की वारदात हो रही थीं। इन मामलों को सुलझाने के लिए विशेष टीम बनाई गई थी। सोमवार को मुखबिर से पता चला कि तार चोरी की वारदातों में शामिल व्यक्ति शमशाबाद रोड जोड़ पर आइटीआइ कालेज के पास खड़ा है।

इस आधार पर पुलिस ने मौके पर जाकर संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने बिजली के तार चोरी करना कबूल कर लिया। आरोपित की पहचान ग्राम बरखेड़ा जागीर थाना शमशाबाद, जिला विदिशा निवासी 35 वर्षीय कैलाश उर्फ कल्लू प्रजापति के रूप में हुई। उसकी निशानदेही पर चोरी के तार के 11 बंडल एवं वारदात में इस्तेमाल होने वाले औजार भी बरामद कर लिए गए।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-video-of-woman-firing-in-air-in-bhopal-goes-viral-on-internet-media-8369215
#फयर #करत #महल #वडय #बहपरसरत #वडय #म #पत #सख #रह #कस #करत #ह #फयर