0

फार्मासिस्ट परिधि जैन की दीक्षा यात्रा: आलीराजपुर में जगह-जगह लोगों ने किया स्वागत, हिंदू-मुस्लिम भाईचारा देखने मिला – alirajpur News

आलीराजपुर में सांप्रदायिक सौहार्द की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली। चन्द्रशेखर आजाद नगर की फार्मासिस्ट परिधि जैन की जैनेश्वरी दीक्षा यात्रा में सभी धर्मों के लोगों ने एकजुटता का परिचय दिया। शनिवार को आयोजित इस वर्षीदान यात्रा के दौरान पूरा चंद्रशेखर आ

.

अन्य समाज के लोग भी रहे मौजूद

यात्रा में जैन धर्मगुरुओं के साथ विधायक सेना पटेल, हुसैनी मुस्लिम समाज के फिरोज पठान, एडवोकेट हनीफ शेख और शब्बीर मोहम्मद शेख जैसी प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। दाऊदी बोहरा समाज ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की। स्वर्णकार और प्रजापत समाज ने जलपान की व्यवस्था संभाली।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

लोगों ने दीक्षार्थी का किया स्वागत

कार्यक्रम को विशेष बनाने में आदिवासी कलाकारों के सांस्कृतिक नृत्य और रंगोली कलाकारों की कला ने चार चांद लगा दिए। रथ पर विराजमान दीक्षार्थी परिधि का मार्ग में जगह-जगह अक्षत वर्षा के साथ स्वागत किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष मकू पोरवाल, मंडल अध्यक्ष नारायण अरोड़ा और पूर्व विधायक माधव सिंह डावर सहित कई राजनीतिक नेताओं ने भी यात्रा में शिरकत की।

एक्सीलेंस विद्यालय की पूर्व छात्रा परिधि का जीव कल्याण के लिए संयम पथ अपनाने का निर्णय सभी धर्मों के लोगों के लिए एकता और भाईचारे का संदेश बन गया। यह आयोजन साबित करता है कि धर्म के मार्ग पर चलते हुए भी सांप्रदायिक सौहार्द और एकता को मजबूत किया जा सकता है।

#फरमससट #परध #जन #क #दकष #यतर #आलरजपर #म #जगहजगह #लग #न #कय #सवगत #हदमसलम #भईचर #दखन #मल #alirajpur #News
#फरमससट #परध #जन #क #दकष #यतर #आलरजपर #म #जगहजगह #लग #न #कय #सवगत #हदमसलम #भईचर #दखन #मल #alirajpur #News

Source link