0

फार्मेसी के गौतम और योजश्विनी बने मिस्टर एंड मिस फ्रेशर: SIPTec गांधी नगर में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन – Bhopal News

सागर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड टेक्नोलॉजी (SIPTec) में फार्मेसी के छात्रों का आज गांधी नगर कैंपस में ‘PHARMASIPRE’ से फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन हुआ । फार्मेसी के प्रथम वर्ष के के छात्रों का आयोजित कार्यक्रम में गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उनके रो

.

फ्रेशर्स ने रैंप पर पूरे आत्मविश्वास के साथ कदम रखे, अपनी अनोखी शैली और आकर्षण का प्रदर्शन किया। फ्रेशर्स पार्टी में प्रतिभाशाली छात्रों ने विभिन्न शानदार प्रस्तुतियों पेशकर सबके मन को मोह लिया। पार्टी में आकर्षक रैंप वॉक, मनमोहक नृत्य और मधुर संगीत ने माहौल को जीवंत बना दिया। डीजे की धुनों पर थिरकते छात्रों ने पार्टी को ऊर्जा से भर दिया।

सेल्फी पॉइंट ने छात्रों को रोमांचित किया और व्यंजनों के स्वाद ने इस दिन को और भी खास बना दिया। पार्टी का मुख्य आकर्षण छात्रों के टाइटल का रहा, जिसमें डॉ. प्रिथु पाठक, खुशी चौकसे और अंकित दीवान ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

फ्रेशर्स पार्टी में छात्रों ने जीते विभिन्न टाइटल

• मिस्टर फ्रेशर: गौतम शर्मा

• मिस फ्रेशर: योजश्विनी राठौर

• मिस्टर ईव: अभिषेक खींची

• मिस ईव: अनुष्का मीना

• मिस्टर परफॉर्मर: सुरेश मीना

‘PHARMASIPRE’ ने छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने, आपसी संबंधों को मजबूत करने का शानदार अवसर प्रदान किया। इस भव्य आयोजन ने छात्रों के लिए यादगार पल और उनके शैक्षणिक जीवन की एक शानदार शुरुआत की स्मृति से चिह्नित हुई ।

इस अवसर में सिस्टेक ग्रुप की डायरेक्टर डॉ. ज्योति देशमुख, डायरेक्टर डेवलपमेंट अदिति लूनावत, सिपटेक के प्रिंसिपल डॉ. कुलदीप गंजू और सम्मानित संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fgautam-and-yojashwini-of-pharmacy-became-mr-and-miss-fresher-134153810.html
#फरमस #क #गतम #और #यजशवन #बन #मसटर #एड #मस #फरशर #SIPTec #गध #नगर #म #फरशरस #परट #क #आयजन #Bhopal #News