अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को फिदेल कास्त्रो की नाजायज औलाद बताया है. जस्टिन ट्रूडो को लेकर यह अफवा हा लंबे समय से चली आ रही है.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक अफवाह यह है कि जस्टिन ट्रूडो की मां मार्गरेट ट्रूडो 1970 के दशक में बेहद हाई प्रोफाइल सोशल लाइफ जीती थी, जिसको लेकर यह दावा किया गया था की मार्गरेट ट्रूडो का फिदेल कास्त्रो से संबंध था.
क्यूबा के पूर्व नेता फिदेल कास्त्रो और जस्टिन ट्रूडो के बीच समानताएं और जस्टिन ट्रूडो की मां मार्गरेट के कास्त्रो के साथ संबंध के बारे में कई निराधार दावे इन अफवाहों का कारण है.
जस्टिन ट्रूडो का जन्म 25 दिसंबर 1971 को हुआ था. यह समय कनाडा के प्रधानमंत्री पियर ट्रूडो और मार्गरेट की क्यूबा की आधिकारिक यात्रा से 4 साल पहले का है.
जस्टिन ट्रूडो की मां मार्गरेट उस समय सोशल लाइफ में बहुत ज्यादा एक्टिव थी. उनका बड़ी-बड़ी मशहूर हस्तियों के साथ उठना बैठना था. इसी वजह से इस अफवाह को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया. हालांकि, इन अफवाहों को लेकर कोई सबूत नहीं है.
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अपनी किताब ‘सेव अमेरिका’ में इस बात का जिक्र किया है. उन्होंने किताब में लिखा कि कई लोग कहते हैं कि जस्टिन ट्रूडो कास्त्रो के बेटे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी किताब में इस बात को लिखा है, जिसके बाद कनाडा के कुछ प्रमुख व्यक्तियों ने इसकी निंदा की और इसे किताब से हटाने की मांग की.
Published at : 07 Nov 2024 06:27 PM (IST)
विश्व फोटो गैलरी
विश्व वेब स्टोरीज
Source link
#फदल #कसतर #क #नजयज #औलद #ह #जसटन #टरड #डनलड #टरप #न #कय #कह #कनड #क #पएम #क #लकर #य #बत
https://www.abplive.com/photo-gallery/news/world-donald-trump-said-justin-trudeau-is-illegitimate-child-of-fidel-castro-a-cuban-minister-know-why-2818622