फिरोजपुर-रामेश्वरम् हमसफर एक्सप्रेस और इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस इन दोनों साप्ताहिक एक्सप्रेस को देवास से व्हाया उज्जैन होकर चलाया जाना चाहिए। अभी ये ट्रेन इंदौर-लक्ष्मीबाई नगर देवास से मक्सी होकर जा चलाई जा रही है। चूंकि ये ट्रेनें देश के महत्वपूर्
.
ऐसे में इन्हें उज्जैन से होकर चलाए जाने पर श्री महाकालेश्वर मंदिर व श्री महाकाल महालोक में आने वाले तीर्थ यात्रियों को सीधी सुविधा उज्जैन से प्राप्त होगी। इसी तरह से सप्ताह में दो दिन चलने वाली इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस को एक दिन व्हाया उज्जैन चलाया जाना चाहिए।
यह प्रस्ताव सांसद अनिल फिरोजिया ने पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोककुमार मिश्र के समक्ष रखा। सिंहस्थ 2028 और शहर में लगातार बढ़ रहे श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए फिरोजिया ने पत्र के माध्यम से रेल परिवहन से जुड़े करीब 20 से अधिक महत्वपूर्ण प्रस्ताव उन्हें दिए हैं। इस दौरान महेंद्र गादिया साथ थे।
ये प्रस्ताव दिए : . उज्जैन-देवास-इंदौर के बीच वंदे मेट्रो के चार-पांच फेरे शुरू किए जाए। उज्जैन से भोपाल के बीच नमो भारत मेट्रो चलाना चाहिए।
. उज्जैन-फतेहाबाद- इंदौर के बीच दो फेरे वंदे मेट्रो ट्रेन के चलाने चाहिए। दो नई वंदे भारत ट्रेन उज्जैन से नई दिल्ली एवं उज्जैन से मुंबई के लिए चलाई जाए।
. उज्जैन-देवास-इंदौर- फतेहाबाद -बड़नगर- रतलाम- नागदा-उज्जैन के लिए वंदे भारत मेट्रो सर्कुलर ट्रेन चलाई जाती है तो सुविधा होगी।
. इंदौर-उज्जैन-हावड़ा एवं इंदौर-उज्जैन-पटना के बीच भी अमृत भारत ट्रेन शुरू की जाना चाहिए। उज्जैन स्टेशन पर 2 वाशिंग पीट का निर्माण किया जाए।
#फरजपररमशवरम #और #इदरपर #एकसपरस #क #दवस #स #वहय #उजजन #चलए #सवध #हग #Ujjain #News
#फरजपररमशवरम #और #इदरपर #एकसपरस #क #दवस #स #वहय #उजजन #चलए #सवध #हग #Ujjain #News
Source link