इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम के बावजूद लेबनान में दोनों पक्षों से हमले जारी हैं। सोमवार को इजरायली सेना के हवाई हमलों में लेबनान में 11 लोग मारे गए। इजरायल ने दावा किया कि हिजबुल्लाह ने कुछ प्रोजेक्टाइल्स इजरायल पर दागे, जिसके जवाब में इजरायल ने जमकर हवाई हमले किए।
इजरायली सेना ने कहा कि हिजबुल्ला ने सोमवार को इजरायल से लगी सीमा के नजदीक दो मिसाइलें दागीं। हिजबुल्ला के मिसाइल हमलों के बाद इजरायल सरकार ने लेबनान की सीमा के नजदीक के उत्तरी इजरायली इलाकों में लोगों को घरों में वापस लौटने से रोक दिया है। हिजबुल्लाह ने पिछले बुधवार को प्रभावी हुए 60-दिन के युद्ध विराम के बाद पहली बार इजरायली फोर्स को निशाना बनाया।
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगाया आरोप
वहीं, हिजबुल्लाह ने अपने बयान में कहा कि उसने इजरायल के खिलाफ रक्षात्मक और चेतावनीपूर्ण प्रतिक्रिया दी। उसने आरोप लगाया कि इजरायल बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। इसके साथ ही हिजबुल्लाह ने ये भी कहा कि इस मुद्दे पर मध्यस्थों से शिकायतें करने से कोई फायदा नहीं हुआ है। वहीं इजरायल का कहना है कि हिजबुल्लाह के हमलों के जवाब में उसने हिजबुल्लाह के लड़ाकों, बुनियादी ढांचे और रॉकेट लांचरों पर हमले किए। इजरायली सेना ने दावा किया कि हिजबुल्लाह ने जो प्रोजेक्टाइल्स दागे थे वो खुले क्षेत्रों में गिरे, जिससे किसी नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।
बार-बार युद्धविराम का प्रोटोकॉल तोड़ रहे इजरायल और हिजबुल्लाह
युद्धविराम के बाद भी लेबनान में शांति स्थापित होने का नाम नहीं ले रही है। यह युद्ध विराम इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच करीब एक साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से हुआ था। हालांकि युद्ध विराम के बावजूद दोनों देश एक दूसरे पर उल्लंघन का आरोप लगाते हुए युद्धविराम के प्रोटोकॉल को बार-बार तोड़ते नजर आ रहे हैं। (एपी)
यह भी पढ़ें-
चीन की चाल में फंसा नेपाल! ओली सरकार ने स्वीकार की 2 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि
पाकिस्तान में बच्चों ने खिलौना समझकर उठा लिया बम, सगे भाइयों समेत 3 की मौत
Latest World News
Source link
#फर #टट #यदधवरम #लबनन #पर #कहर #बन #कर #बरस #रह #इजरयल #लग #क #मत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/around-the-world/hezbollah-attack-draws-israeli-strikes-on-lebanon-killing-11-people-and-testing-ceasefire-limits-2024-12-03-1095174