0

फिर सरेआम लूट: भाई की शादी के लिए बैंक में रखे सोने को लेने जा रही युवती से 1.30 लाख लूटे – Indore News

पॉश इलाके रेसकोर्स रोड पर सुबह-सुबह बिल्डर के यहां हुई 18 लाख की लूट के पांचवें दिन फिर सरेआम लूट हो गई। पहली घटना राजेंद्र नगर इलाके में गुरुवार दोपहर करीब एक बजे हुई। यहां बदमाश 72 वर्षीय वृद्धा के गले से सोने की चेन झपटकर ले गए। वहीं दूसरी घटना शु

.

दोपहर 2 बजे : पीपल्याहाना ब्रिज पर घटना, युवती ने ब्याज पर लिए थे रुपए मुस्कान ने बताया कि मैं दोपहर करीब 2 बजे कालानी नगर से बंगाली चौराहा स्थित आईआईएफएल बैंक एक्टिवा से जा रही थी। पीपल्याहाना ब्रिज पर काले रंग की पल्सर बाइक (एमपी 09 एन 3464) से दो बदमाश आए। मेरी गाड़ी को टक्कर मारकर गिराया। एक बदमाश ने कंधे पर टंगा रुपयों वाला बैग छीना और भाग गए।

बदमाश काले रंग की जींस और सफेद शर्ट मेंे थे। रूमाल से मुंह बांध रखा था। मैंने यह पैसे तीन दिन पहले ही सराफा में गोल्ड ज्वेलरी रखकर ब्याज पर लिए थे। इससे मुझे छोटे भाई की शादी के लिए बैंक में रखे गोल्ड को छुड़वाना था। उसके लिए ही मैं बैंक जा रही थी, लेकिन लुटेरों में मेरे सारे अरमानों पर पानी फेर दिया।

दोपहर 1 बजे : प्रगति नगर में गाय को रोटी खिला रही वृद्धा की चेन छीन ले गए प्रगति नगर में लुटेरों ने 72 वर्षीय स्नेहलता श्रीवास्तव के साथ गुरुवार दोपहर को 1 से डेढ़ बजे के करीब लूट की वारदात की। वृद्धा ने बताया कि वे रोजाना की तरह गाय को रोटी देने के लिए घर से बाहर आई तभी काले रंग की पल्सर बाइक पर आए दो बदमाशों ने गले में झपट्‌टा मारकर डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन लूट ली। चेन खींचने के दौरान वृद्धा को बदमाश ने धक्का भी दिया। उनके गले में भी चोट आई है। घटना के बाद उन्होंने शोर मचाया लेकिन बदमाश भाग निकले। दोनों बदमाशों ने मुंह पर रूमाल बांध रखा था। राजेंद्र नगर पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर लिया है। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग एक दिन बीतने के बाद भी नहीं लगा सकी है।

5 दिन में 4 बड़ी लूट, पुलिस एक भी वारदात में बदमाशों को नहीं पकड़ पाई शहर में बाइक सवार लुटेरों ने सोमवार से लेकर शुक्रवार के बीच 4 बड़ी लूट की वारदातें की हैं। हैरानी की बात यह है कि पुलिस अब तक एक भी वारदात में बदमाशों को नहीं पकड़ पाई। इधर, ब्रिज पर युवती से हुई लूट के मामले में तिलक नगर पुलिस का कहना है कि बैंक से बात की तो उनका कहना था कि हम तो कैश लेते ही नहीं हैं। फिर युवती पैसे लेकर क्यों आ रही थी। पुलिस ने इस बिंदु को भी जांच में शामिल किया है।

#फर #सरआम #लट #भई #क #शद #क #लए #बक #म #रख #सन #क #लन #ज #रह #यवत #स #लख #लट #Indore #News
#फर #सरआम #लट #भई #क #शद #क #लए #बक #म #रख #सन #क #लन #ज #रह #यवत #स #लख #लट #Indore #News

Source link