0

फिलिप्स ने 0.62 सेकेंड में लपका कोहली का कैच: पॉइंट पर 23 मीटर दूर थे, हवा में उछलकर पकड़ा; गिल ने रिव्यू गंवाया; मोमेंट्स

फिलिप्स ने 0.62 सेकेंड में लपका कोहली का कैच: पॉइंट पर 23 मीटर दूर थे, हवा में उछलकर पकड़ा; गिल ने रिव्यू गंवाया; मोमेंट्स

दुबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चैंपियंस ट्रॉफी के 12वें मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया। दुबई स्टेडियम में श्रेयस अय्यर के 79 रन के दम पर भारत ने 249/9 का स्कोर बनाया। वरुण चक्रवर्ती के 5 विकेट के चलते कीवी टीम 45.3 ओवर में 205 रन बनाकर सिमट गई।

रविवार को रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से कोहली का कैच लपका। विलियम्सन ने जडेजा का बाएं हाथ से डाइविंग कैच पकड़ा। कीवी कप्तान सैंटनर का फील्डिंग करते समय चश्मा गिरा। गिल ने रिव्यू गंवाया।

पढ़िए IND Vs NZ मैच के टॉप मोमेंट्स…

1. फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से डाइविंग कैच लिया

हवा में छलांग लगाकर कैच लेते ग्लेन फिलिप्स।

हवा में छलांग लगाकर कैच लेते ग्लेन फिलिप्स।

कोहली के शॉट के बाद 0.62 सेकेंड में फिलिप्स ने कैच लपक लिया।

कोहली के शॉट के बाद 0.62 सेकेंड में फिलिप्स ने कैच लपक लिया।

ग्लेन फिलिप्स कैच लेने के बाद सेलिब्रेट करते हुए।

ग्लेन फिलिप्स कैच लेने के बाद सेलिब्रेट करते हुए।

ग्लेन फिलिप्स के कैच पर विराट का रिएक्शन।

ग्लेन फिलिप्स के कैच पर विराट का रिएक्शन।

आउट होने के बाद विराट कोहली पवेलियन की तरफ जाते हुए।

आउट होने के बाद विराट कोहली पवेलियन की तरफ जाते हुए।

7वें ओवर में भारत का तीसरा विकेट गिरा। मैट हेनरी ने ओवर की चौथी बॉल ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। यहां बैकवर्ड पॉइंट में खड़े ग्लेन फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। फिलिप्स क्रीज से 23 मीटर दूर पॉइंट पोजिशन पर खड़े थे। उन्होंने कोहली का 11 रन पर कैच मात्र 0.62 सेकेंड में लपका।

2. गिल ने रिव्यू गंवाया

शुभमन गिल 2 रन बनाकर LBW आउट हुए।

शुभमन गिल 2 रन बनाकर LBW आउट हुए।

गिल के आउट होने के बाद सेलिब्रेट करते मैट हेनरी।

गिल के आउट होने के बाद सेलिब्रेट करते मैट हेनरी।

तीसरे ओवर में भारत का पहला विकेट गिरा। मैट हेनरी ने ओवर की पांचवीं बॉल सामने की तरफ फेंकी, गिल ने शॉट खेला लेकिन बॉल मिस कर गए। कीवी टीम की अपील पर अंपायर ने आउट दिया। नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े रोहित शर्मा से बात करने के बाद गिल ने रिव्यू लिया। DRS में पता चला कि बॉल स्टंप को हिट कर रही थी। भारत ने यहां अपना रिव्यू गंवाया। गिल 2 रन बनाकर आउट हुए।

3. फील्डिंग करते समय सैंटनर का चश्मा गिरा

थ्रो करते समय कप्तान सैंटनर का चश्मा गिरा।

थ्रो करते समय कप्तान सैंटनर का चश्मा गिरा।

कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर का फील्डिंग करते समय चश्मा गिर गया। भारतीय प्लेयर के शॉट पर सैंटनर ने डाइव लगाकर फील्डिंग की। यहां थ्रो करते समय सैंटनर का चश्मा गिर गया।

4. विलियम्सन ने एक हाथ से कैच लिया

अक्षर पटेल का 42 रन पर केन विलियम्सन ने कैच लिया।

अक्षर पटेल का 42 रन पर केन विलियम्सन ने कैच लिया।

केन ने शॉर्ट फाइन लेग पर कैच पकड़ा।

केन ने शॉर्ट फाइन लेग पर कैच पकड़ा।

30वें ओवर में भारत ने चौथा विकेट गंवाया। अक्षर पटेल 42 रन बनाकर आउट हुए। रचिन रवींद्र के ओवर की दूसरी बॉल पर अक्षर ने स्वीप शॉट खेला। यहां शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े केन विलियम्सन के पीछे की तरफ भागकर डाइव लगाई और एक हाथ से कैच पकड़ लिया।

5. विलियम्सन ने बाएं हाथ से डाइविंग कैच लपका

हवा में छलांग लगाते हुए केन विलियम्सन।

हवा में छलांग लगाते हुए केन विलियम्सन।

विलियम्सन ने जडेजा का कैच 16 रन पर लिया।

विलियम्सन ने जडेजा का कैच 16 रन पर लिया।

46वें ओवर में भारत का सातवां विकेट गिरा। मैट हेनरी के ओवर की पांचवीं बॉल पर रवींद्र जडेजा ने कट शॉट खेला। यहां पॉइंट पर खड़े केन विलियम्सन ने अपनी बाईं तरफ डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लिया। जडेजा 16 रन बनाकर आउट हुए।

6. शमी के कंधे पर बॉल लगी

रन दौड़ते समय शमी को बॉल लगी।

रन दौड़ते समय शमी को बॉल लगी।

फिजियो शमी की जांच करते हुए।

फिजियो शमी की जांच करते हुए।

भारतीय पारी के आखिरी ओवर में रन लेते समय मोहम्मद शमी को कंधे पर बॉल लगी। यहां हेनरी के ओवर की पांचवीं बॉल पर शमी ने मिड ऑफ पर शॉट खेला। दूसरा रन लेते समय फील्डर ने थ्रो किया और बॉल उनके शोल्डर पर लग गई। टीम फिजियो मैदान पर आए और शमी की जांच की।

7. चक्रवर्ती से विल यंग का कैच छूटा

विल यंग का कैच वरुण ने 5 रन पर छोड़ा।

विल यंग का कैच वरुण ने 5 रन पर छोड़ा।

वरुण के कैच छोड़ने के बाद भारतीय प्लेयर्स के रिएक्शन।

वरुण के कैच छोड़ने के बाद भारतीय प्लेयर्स के रिएक्शन।

चौथे ओवर में विल यंग को जीवनदान मिला। यहां हार्दिक की बॉल पर यंग ने सामने की तरफ शॉट खेला। लॉन्ग ऑन पर वरुण चक्रवर्ती ने दौड़ लगाई, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। इतना ही नहीं, बॉल उनके पैर से लगकर बाउंड्री के बाहर भी चली गई।

8. राहुल ने विलियम्सन का कैच छोड़ा

विलियम्सन का जब कैच ड्रॉप हुआ तब वे 17 रन पर थे।

विलियम्सन का जब कैच ड्रॉप हुआ तब वे 17 रन पर थे।

11वें ओवर में केएल राहुल से केन विलियम्सन का कैच ड्रॉप हुआ। अक्षर पटेल के ओवर की आखिरी बॉल पर विलियम्सन ने कट शॉट खेला। बॉल उनके बैट का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर राहुल के दस्तानों में गई लेकिन वे कैच नहीं कर सके।

9. विलियम्सन का कैच वरुण ने छोड़ा

विलियम्सन को दूसरा जीवनदान वरुण ने दिया। तब वे 32 रन पर थे।

विलियम्सन को दूसरा जीवनदान वरुण ने दिया। तब वे 32 रन पर थे।

20वें ओवर में केन विलियम्सन को दूसरा जीवनदान मिला। कुलदीप यादव के ओवर की दूसरी बॉल पर वरुण चक्रवर्ती से उनका कैच ड्रॉप हुआ। यहां विलियम्सन ने स्वीप शॉट खेला था।

10. बिना रिव्यू लिए ब्रेसवेल वापस लौटे

माइकल ब्रेसवेल वरुण की बॉल पर 2 रन बनाकर आउट हुए।

माइकल ब्रेसवेल वरुण की बॉल पर 2 रन बनाकर आउट हुए।

8वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने अपना तीसरा विकेट लिया। उन्होंने माइकल ब्रेसवेल को LBW आउट किया। ब्रेसवेल ने सामने की बॉल पर डिफेंस किया लेकिन बॉल बैट से पहले पैड पर जा लगी। अंपायर ने आउट दिया। ब्रेसवेल ने नॉन स्ट्राइकर विलियम्सन से चर्चा की और उन्होंने रिव्यू लेने से मना किया। बाद में पता चला की बॉल ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी, अगर ब्रेसवेल DRS लेते तो वे नॉट आउट होते। ————————— IND Vs NZ मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… चैंपियंस ट्रॉफी-भारत ने न्यूजीलैंड को 250 रन का टारगेट दिया

भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को 250 रन का टारगेट दिया। टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 249 रन ही बना सकी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#फलपस #न #सकड #म #लपक #कहल #क #कच #पइट #पर #मटर #दर #थहव #म #उछलकर #पकड़ #गल #न #रवय #गवय #ममटस