0

फिलीपींस उठाने जा रहा है वो कदम जो चीन को कर देगा बेदम, भड़का ‘ड्रैगन’ – India TV Hindi

अमेरिका फिलीपींस सैन्य अभ्यास के दौरान दागी गई मिसाइल

Image Source : AP
अमेरिका फिलीपींस सैन्य अभ्यास के दौरान दागी गई मिसाइल

बीजिंग: चीन ने कहा है कि फिलीपींस की ओर से मध्यम दूरी की मिसाइलों को तैनात करने की योजना एक भड़काऊ कदम होगा, जो क्षेत्र में तनाव को बढ़ाएगा। फिलीपींस के शीर्ष सैन्य अधिकारी ने मनीला में संवाददाताओं को बताया कि सेना दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ तनाव के बीच देश की रक्षा के लिए मध्यम दूरी की मिसाइलें तैनात करने की योजना बना रही है। लेफ्टिनेंट जनरल रॉय गैलिडो ने बताया, “हां, योजनाएं हैं, बातचीत जारी है।” 

इस मिसाइल से चीन है परेशान

अमेरिका ने अप्रैल में उत्तरी फिलीपींस में अपनी मध्यम दूरी की मिसाइल ‘टाइफून’ तैनात की थी और दोनों देशों के सैनिक भारी हथियारों के संभावित उपयोग के लिए संयुक्त रूप से प्रशिक्षण ले रहे हैं। चीन, फिलीपींस को अमेरिकी सैन्य सहायता दिए जाने का विरोध करता है और ‘टाइफून’ मिसाइल की तैनाती से विशेष रूप से चिंतित है। राष्ट्रपति जो बाइडेन के शासन काल में अमेरिका ने चीन का मुकाबला करने के लिए हिंद-प्रशांत में सैन्य गठबंधनों को मजबूत किया है, जिसमें ताइवान विवाद भी शामिल है। 

अमेरिका फिलीपींस के बीच सैन्य अभ्यास

Image Source : AP

अमेरिका फिलीपींस के बीच सैन्य अभ्यास

‘बढ़ेगी हथियारों की होड़’

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने बताया कि फिलीपींस द्वारा हथियार की तैनाती भू-राजनीतिक टकराव और हथियारों की दौड़ को तेज करेगी। उन्होंने संवाददाताओं को बताया, “यह उनके और पूरे दक्षिण पूर्व एशिया के इतिहास व लोगों के साथ-साथ क्षेत्र की सुरक्षा के लिए एक अत्यंत गैरजिम्मेदाराना निर्णय है।” फिलीपींस की रक्षा योजना में उसके विशेष आर्थिक क्षेत्र की सुरक्षा शामिल है, जो 200 समुद्री मील (370 किमी) तक फैला हुआ है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

ट्रंप की शपथ से पहले एक्शन, बांग्लादेश के हालात पर अमेरिका ने की मुहम्मद यूनुस से बात; जानें हुआ क्या

इजरायल ने की थी हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या, जानिए रक्षा मंत्री काट्ज ने और क्या कहा

कैलिफोर्निया में तूफान की वजह से ढह गया सांता क्रूज घाट, देखें तबाही का VIDEO

Latest World News



Source link
#फलपस #उठन #ज #रह #ह #व #कदम #ज #चन #क #कर #दग #बदम #भडक #डरगन #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/china-says-philippines-plan-to-deploy-missiles-would-be-irresponsible-know-details-2024-12-24-1100142