0

फिल्मकार राजकुमार हिरानी को 2023 का किशोर सम्मान: किशोर दा की पुण्यतिथि 13 को, खंडवा में सम्मान कार्यक्रम, किशोर नाइट – Khandwa News

फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी।

मप्र सरकार के किशोर कुमार सम्मान से इस बार फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी को सम्मानित किया जाएगा। हिरानी किशोर सम्मान 2023 से नवाजे जाएंगे। 13 अक्टूबर को किशोर दा की पुण्यतिथि है, इसी मौके पर खंडवा में सम्मान कार्यक्रम के साथ किशोर नाइट का आयोजन होगा

.

किशोर कुमार सम्मान से अब तक अभिनेता अमिताभ बच्चन, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा सहित कई निर्माता निर्देशक गीतकारों को किशोर सम्मान से अलंकृत किया जा चुका है। संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा इस वर्ष फिल्म निर्माता राजकुमार राजू हिरानी को किशोर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

हिरानी को भारतीय सिनेमा के सबसे सफल फिल्म निर्माता माने जाते है। उनकी प्रमुख फिल्मों में थ्री इडियट, संजू, मुन्ना भाई एमबीबीएस, डंकी है। इधर, किशोर दा की पुण्यतिथि पर किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच एवं नगर निगम प्रशासन की ओर से सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक समाधि स्थल पर सुरमई श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा। किशोर नाइट में प्रसिद्ध गायक नीरज श्रीधर मुंबई अपनी टीम के साथ गानों की प्रस्तुति देंगे।

#फलमकर #रजकमर #हरन #क #क #कशर #सममन #कशर #द #क #पणयतथ #क #खडव #म #सममन #करयकरम #कशर #नइट #Khandwa #News
#फलमकर #रजकमर #हरन #क #क #कशर #सममन #कशर #द #क #पणयतथ #क #खडव #म #सममन #करयकरम #कशर #नइट #Khandwa #News

Source link