0

फिल्मों के लिए सोहा ने छोड़ी थी बैंक की नौकरी: बोलीं- पेरेंट्स इसके खिलाफ थे, मां ने भाई सैफ को माना था दोषी

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सोहा अली खान कभी फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं। वे बैंक में नौकरी करती थीं। हालांकि जब अमोल पालेकर ने उन्हें फिल्म पहेली ऑफर की तो उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़ दी थी। लेकिन बाद में न तो उन्हें फिल्म मिली और न ही नौकरी बची।

सोहा ने कहा- मां फिल्मों में काम करती थीं, लेकिन हमने ज्यादा हिंदी फिल्में नहीं देखी थीं। शुरुआत में मैंने भी फिल्मों में आने के बारे में सोचा नहीं था। मेरा ज्यादा ध्यान पढ़ाई में रहता था। इस वजह से पेरेंट्स भी बहुत खुश रहते थे। उन्होंने मेरी पढ़ाई में बहुत लागत लगाई थी। वे भी चाहते थे कि मैं फिल्मों में न जाऊं, दूसरा कुछ करूं और मैंने किया भी। मैं एक बैंकर थी। मैंने 13 महीने तक यह नौकरी की थी। यह बातें सोहा ने Quizzitok के इंटरव्यू में कहीं।

फिल्मों में आने से खुश नहीं थे पेरेंट्स

सोहा ने कहा, ‘इसी बीच मुझे अमोल पालेकर ने फिल्म ऑफर की। वे मुझे और एक एक्टर को लॉन्च करना चाहते थे। यह फिल्म पहेली थी। मैंने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया था। मुझे पता था कि पेरेंट्स इस चीज के लिए कभी तैयार नहीं होंगे। इस वजह से मैंने 3 महीने तक यह बात घरवालों से छिपाकर रखी।

उधर बैंक की नौकरी भी छोड़ दी। सारे सेविंग्स खत्म हो गए थे। जब मैंने पेरेंट्स को यह बात बताई तो वे बिल्कुल खुश नहीं थे। हालांकि लास्ट में मैं फिल्म पहेली का हिस्सा नहीं बन पाई और उसमें रानी मुखर्जी को कास्ट किया गया।’

सोहा बोलीं- मां ने भाई को दी थी चेतावनी

सोहा ने बताया कि मां शर्मिला टैगोर ने भाई सैफ अली खान को चेतावनी दी थी कि अगर वे फिल्मों में आती हैं तो गलती सैफ की होगी। उन्होंने कहा, ‘मां ने भाई से कहा था कि तुम ही इसके दिमाग में गलत चीजें भरते हो। मत करो ऐसा।’

2004 में सोहा ने किया था एक्टिंग डेब्यू

सोहा ने 2004 की फिल्म दिल मांगे मोर से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। सोहा को रंग दे बसंती, मुंबई मेरी जान और तुम मिले जैसी फिल्मों में देखा गया है।

Source link
#फलम #क #लए #सह #न #छड #थ #बक #क #नकर #बल #परटस #इसक #खलफ #थ #म #न #भई #सफ #क #मन #थ #दष
2025-02-20 00:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsoha-left-her-bank-job-for-films-134502487.html