0

फिल्म छावा के विवाद पर बोले विक्की कौशल: लेजिम डांस हटाने में कोई आपत्ति नहीं, किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना मकसद नहीं था

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विक्की कौशल इन दिनों फिल्म छावा को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के एक गाने पर लेजिम डांस सीन को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि अगर उनके फॉलोअर्स को लगता है कि ये सीन सही नहीं था, तो इसे हटाने में कोई समस्या नहीं है। दरअसल, फिल्म में एक लेजिम डांस सीन को लेकर आपत्ति जताई गई थी, जिसके बाद इसको हटा दिया गया था।

दरअसल, गुरुवार को छत्रपति संभाजीनगर में विक्की कौशल मीडिया से रूबरू हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘फिल्म में लेजिम डांस का सीन केवल 20-30 सेकंड का था। यह केवल कहानी का हिस्सा नहीं था, बल्कि हमारी संस्कृति को ग्लोबल स्तर पर ले जाने का एक प्रयास था।’

विक्की की मानें तो संभाजी महाराज जनता के राजा थे और अगर कोई उनसे लेजिम खेलने का अनुरोध करता, तो वे इसे स्वीकार करते। हालांकि, अगर उनके फॉलोअर्स को लगता है कि ये सीन सही नहीं था, तो इसे हटाने में कोई समस्या नहीं है।

उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म के निर्देशक और पूरी टीम का इरादा कभी भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। फिल्म ‘छावा’ मराठी लेखक शिवाजी सावंत के फेमस उपन्यास ‘छावा’ पर आधारित है।

ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में है छावा

फिल्म छावा का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज किया गया था। इस ट्रेलर में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले विक्की कौशल को डांस करते दिखाया गया, जिससे कई लोग भड़क गए था। इस मुद्दे पर पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे छत्रपति ने नाराजगी जाहिर कर कहा था कि छत्रपति संभाजी महाराज को डांस करते दिखाना बेहद गलत है। उन्हें लेजिम बजाते दिखाना फिर भी ठीक है, लेकिन उन्हें नाचते दिखाया गया।

14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसुबाई के किरदार में हैं। ये फिल्म राइटर शिवाजी सावंत की नॉवेल छावा का एडॉप्टेशन है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया गया है, जबकि इसे मैडॉक फिल्म और दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है। विक्की और रश्मिका के अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा, डायना पेंटी भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म को 14 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।

————–

इससे जुड़ी खबर पढ़ें..

विक्की कौशल की छावा से हटाया जाएगा विवादित सीन:डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने की राज ठाकरे से मुलाकात, बदलाव के बाद 14 फरवरी को ही रिलीज होगी फिल्म

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा विवादों से घिर गई है। ट्रेलर रिलीज के बाद पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे ने छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार को डांस करता दिखाने पर नाराजगी जाहिर की। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Source link
#फलम #छव #क #ववद #पर #बल #वकक #कशल #लजम #डस #हटन #म #कई #आपतत #नह #कस #क #भवनओ #क #ठस #पहचन #मकसद #नह #थ
2025-02-07 08:43:02
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fvicky-kaushal-break-silence-on-deleted-lezim-dance-sequence-from-upcoming-film-chhaava-134430871.html