2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। आज मुंबई में नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च किया गया। जिसमें अजय देवगन, करीना कपूर, रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह सहित फिल्म की स्टार कास्ट मौजूद थीं।
सिंघम अगेन के ट्रेलर लान्च में पहुंचे अजय देवगन।
इवेंट में शिमरी साड़ी और कोर्सेट ब्लॉउज में स्टाइलिश लुक में नजर आईं करीना कपूर खान
डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी ऑल ब्लैक लुक में नजर आए।
इवेंट में रणवीर सिंह ने खास अंदाज में मारी एंट्री।
ब्राउन जैकेट और ट्राउजर में पहुंचे फिल्म में विलेन बने अर्जुन कपूर।
फिल्म में एसीपी सत्या बने टाइगर श्रॉफ स्टाइलिश आउफिट में नजर आए।
बता दें, रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर लगभग 5 मिनट का है। यह हिंदी सिनेमा के इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेलर होगा। इस ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि फिल्म की कहानी ‘रामायण’ से प्रेरित है।
Source link
#फलम #सघम #अगन #क #टरलर #लनच #अजय #दवगन #करन #कपर #रहत #शटट #सहत #कई #सतर #पहच #रणवर #सह #क #एटर #न #लट #महफल
2024-10-07 09:21:26
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/trailer-launch-of-the-film-singham-again-133765044.html