21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पृथ्वीराज सुकुमारन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ को लेकर चर्चाओं में हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी पहली हिंदी फिल्म सेल्फी में अक्षय कुमार के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया कि अक्षय ने फिल्म के लिए फीस लेने से मना कर दिया था। एक्टर ने कहा था कि अगर फिल्म पैसा कमाती हैं तो ही वो इसके लिए फीस लेंगे।
सेल्फी के लिए अक्षय ने नहीं ली फीस
पृथ्वीराज सुकुमारन ने पिंकविला से बातचीत में अक्षय के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, ‘मैंने अक्षय सर के साथ एक फिल्म बनाई है। इसके लिए उन्होंने एक रुपए तक नहीं लिए थे। मैंने जब अक्षय सर से फीस की बात की तो उन्होंने बस इतना कहा था, अगर फिल्म पैसे कमाएगी, तो मैं अपनी फीस ले लूंगा। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई, जिसके कारण अक्षय सर ने फीस नहीं ली।’

फिल्म सेल्फी साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
सुकुमारन भी फिल्म के हिट होने से पहले फीस नहीं लेते
पृथ्वीराज सुकुमारन ने इससे पहले एक इंटरव्यू में अपने काम करने के तरीके को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि वो कभी भी फिक्स्ड सैलरी के लिए किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं करते। वह हमेशा फिल्म की सक्सेस को ध्यान में रखते हैं। अगर कोई फिल्म हिट साबित होती है तो ही वह फीस लेते हैं और अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होती है तो सुकुमारन एक रुपए भी नहीं लते हैं।

‘मैं और अक्षय काम करने के लिए मॉडल फॉलो करते हैं’
पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा कि अक्षय कुमार भी इसी तरह के काम करने के मॉडल को फॉलो करते हैं। फिल्म सेल्फी से पृथ्वीराज सुकुमारन ने बतौर प्रोड्यूसर बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म सेल्फी पृथ्वीराज सुकुमारन के प्रोडक्शन में बनी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक थी। सेल्फी में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। नुसरत भरुचा फिल्म में इमरान हाशमी की वाइफ के रूप में दिखाई दी थीं। फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो, वह एलएलबी 3, हाउसफुल 5, वेलकम टू द जंगल और हेरा फेरी 3 में नजर आएंगे। इसके साथ ही अक्षय हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूत बंगला पर भी काम कर रहे हैं। हाल ही में केसरी चैप्टर 2 की रिलीज डेट भी अनाउंस हुई है। फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होगी।
Source link
#फलम #सलफ #क #लए #अकषय #न #फस #नह #ल #थ #परडयसर #पथवरज #सकमरन #न #बतय #एकटर #न #कह #थ #फलम #हट #हई #त #ह #पस #लग
2025-03-23 10:20:56
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fakshay-did-not-charge-any-fees-for-the-film-selfie-134694393.html