0

फिल्म हेरा फेरी 3 में तब्बू की एंट्री!: एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दिया हिंट, बोलीं- मेरे बिना कास्ट अधूरी है

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म हेरा फेरी 3 में तब्बू भी नजर आ सकती हैं। हाल ही में उन्होंने खुद इस बात का हिंट दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बिना तो फिल्म की कास्ट अधूरी है।

दरअसल, तब्बू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें अक्षय कुमार और डायरेक्टर प्रियदर्शन नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मेरा बिना हेरा फेरी 3 की कास्ट पूरी हो जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। साथ ही उन्होंने डायरेक्टर प्रियदर्शन को भी टैग किया है।

तब्बू की इस पोस्ट के बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि शायद ‘हेरा फेरी 3’ में सारे पुराने स्टार्स का री-यूनियन हो सकता है।

‘हेरा फेरी 1’ में नजर आई थीं तब्बू

‘हेरा फेरी’ के पहले पार्ट में तब्बू नजर आई थीं। इसमें उन्होंने सुनील शेट्टी की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाई थी। ये फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी और इसे प्रियदर्शन ने ही डायरेक्ट किया था।

इसके बाद साल 2006 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट आया, जिसे नीरज वोरा ने डायरेक्ट किया था। हालांकि इस फिल्म में तब्बू नजर नहीं आई थीं।

साल 2026 में रिलीज होगी हेरा फेरी 3

हाल ही में डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अपने जन्मदिन पर फिल्म हेरा फेरी 3 का ऐलान किया था। अपने एक पोस्ट में उन्होंने परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को टैग किया था। बताया जा रहा है कि इसी साल फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाएगी, जबकि इसे साल 2026 में रिलीज करने की तैयारी है। हालांकि, इस बारे में अब तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#फलम #हर #फर #म #तबब #क #एटर #एकटरस #न #सशल #मडय #पर #दय #हट #बल #मर #बन #कसट #अधर #ह
2025-02-04 08:29:16
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Ftabu-teases-possible-return-to-hera-pheri-3-134412922.html