0

फीडर नहर की न सफाई की, न मरम्मत: डी-सिल्टिंग व सौंदर्यीकरण पर 92 करोड़ खर्च, लेकिन झील को भरने वाली नहर में फैली गंदगी – Gwalior News

शहर की लाखा बंजारा झील की डी-सिल्टिंग और सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए 92 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी एक ओर जहां छोटी झील में अपने पैर पसार रही जलकुंभी काे अभी अलग किया जा रहा है। वहीं इस झील काे भरने वाली नहर हरी काई और जलकुंभी से भरी पड़ी है।

.

यह नहर बारिश के समय कनेरा और तिली क्षेत्र से आने वाले पानी से इस झील काे भरने का काम करती है। स्मार्ट सिटी द्वारा इस नहर में पिचिंग के नाम पर बड़े पत्थरों काे भर दिया गया था। जिसके कारण यह नहर गंदगी से भरी पड़ी है। एक समय लाखा बंजारा झील के भी यही हाल हुआ करते थे। जैसे तैसे इस झील काे इस गंदगी से मुक्ति मिली है। पर इस नहर के कारण फिर से इस तालाब काे गंदा हाेने का खतरा है।

फीडर नहर फिर गंदा कर देगी झील : लाखा बंजारा झील की फीडर नहर में पिचिंग का काम तो किया गया, लेकिन इसकी पूरी तरफ सफाई नहीं हो सकी। इससे नहर में गंदा पानी जमा हो रहा है। इसके साथ ही रहवासी क्षेत्र का गंदा पानी नहर में जा रहा है। इस नहर की सफाई नहीं हुई तो लाखा बंजारा झील दोबारा गंदी हो जाएगी।

लाखा बंजारा झील में किए गए हैं ये कार्य : झील को खाली कर गंदा पानी निकाला गया। इसके बाद खुदाई का डी-सिल्टिंग की गई। नया बांध बनाया गया। झील के चारों तरफ के किनारों पर पि​चिंग की गई। पांच किलोमीटर लंबा पॉथवे बनाया गया। चारों तरफ पौधे रोपने के बाद लाइटिंग की गई।

#फडर #नहर #क #न #सफई #क #न #मरममत #डसलटग #व #सदरयकरण #पर #करड #खरच #लकन #झल #क #भरन #वल #नहर #म #फल #गदग #Gwalior #News
#फडर #नहर #क #न #सफई #क #न #मरममत #डसलटग #व #सदरयकरण #पर #करड #खरच #लकन #झल #क #भरन #वल #नहर #म #फल #गदग #Gwalior #News

Source link