बारबाडोस32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ वेस्टइंडीज-इंग्लैंड तीसरे वनडे के दौरान कप्तान शाईं होप से गुस्सा होकर फील्ड के बाहर चले गए। इसके बाद एक ओवर तक 10 फील्डर्स के साथ वेस्टइंडीज टीम खेलती रही। हालांकि बाद में जोसेफ मैदान पर वापस आ गए।
अल्जारी जोसेफ कप्तान शाईं होप द्वारा सेट की गई फील्डिंग से नाखुश थे, जब उन्होंने कप्तान से इसे बदलने की बात कहीं तो होप ने मना कर दिया। जिससे वह गुस्सा हो गए।
देखिए फोटोज…
फील्ड सेट को लेकर अल्जारी जोसेफ ने कप्तान से अपनी नाराजगी जताई।
कप्तान से बहस करते हुए अल्जारी जोसेफ।
गुस्से में मैदान से बाहर गए जोसेफ।
फील्डिंग पोजिशन से खुश नहीं थे जोसफ दरअसल जोसफ ने इंग्लैंड की पारी के चौथे ओवर में कप्तान से फील्डिंग चेंज करने की बात कही लेकिन होप ने अपनी लगाई गई फील्डिंग पर जोसेफ को बॉलिंग करने को कहा। जोसेफ फील्डिंग पोजिशन से नाखुश थे, वह स्लिप के फील्डर को कुछ इशारा करते हुए नजर आए। कुछ देर तक यह ड्रामा चला, मगर अल्जारी जोसेफ की बात नहीं सुनी गई।
इसके बाद उन्होंने गुस्से में गेंदबाजी करना शुरू की। ओवर की चौथी गेंद उन्होंने बाउंसर डाली जिस पर इंग्लिश बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स आउट हो गए।
कप्तान शाईं होप ने जोसेफ के हिसाब फील्डिंग सेट नहीं की।
मेडन ओवर में विकेट लेने के बाद बाहर गए
जोसेफ का गुस्सा विकेट लेने के बाद भी शांत नहीं हुआ। ना तो उन्होंने विकेट मिलने का जश्न मनाया और ना ही टीम के साथ मिले। उस दौरान मैदान पर आए वेस्टइंडीज के एक्सट्रा खिलाड़ी ने जोसेफ को शांत कर टॉवेल से उनका मुंह साफ करना चाहा, मगर गुस्से में गेंदबाज ने खिलाड़ी का हाथ हटा दिया।
ओवर खत्म होने के बाद जोसेफ मैदान छोड़कर बाहर चले गए। यह देखकर कोच डैरेन सैमी भी हैरान थे।
ओवर खत्म होने के बाद फील्ड से बाहर जाते हुए जोसेफ।
10 प्लेयर्स के साथ खेली विंडीज टीम
एक ओवर तक वेस्टइंडीज के 10 ही खिलाड़ी मैदान पर फील्डिंग करते रहे। जैसे ही टीम सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी को फील्डिंग पर भेजने वाली थी वैसे ही जोसेफ वापस आ गए। जोसेफ को इसके तुरंत बाद गेंदबाजी नहीं दी गई। हालांकि मैच खत्म होते-होते उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर पूरे किए। इस दौरान उन्होंने एक मेडन डालकर 45 रन दिए और 2 विकेट लिए।
एक ओवर तक वेस्टइंडीज के 10 ही खिलाड़ी मैदान पर फील्डिंग करते रहे।
वेस्टइंडीज ने जीता मुकाबला
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन में खेला गया था। इस मैच में मेजबान टीम के बल्लेबाज कीसी कार्टी और ब्रैंडन किंग ने शतक लगाया।
इंग्लिश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 263 रन बनाए थे, इस स्कोर को विंडीज ने 8 विकेट शेष रहते 43 ओवर में ही चेज कर लिया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। कीसी कार्टी 128 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं ब्रैंडन किंग ने 102 रनों की कमाल की पारी खेली।
Source link
#फलड #स #नखश #अलजर #जसफ #कपतन #हप #स #भड़ #वकट #लकर #मदन #छड़ #फलडरस #क #सथ #खलत #रह #वडज #टम
[source_link