नई दिल्ली: न्यूज18 के कार्यक्रम अमृत रत्न सम्मान 2024 का आगाज हो चुका है. अमृत रत्न सम्मान के मंच पर खेल मंत्री मनसुख मंडाविया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारत के FIFA प्लान के बारे में बताया. अपने बातचीत के दौरान उन्होंने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के बारे में भी बताया. उन्होंने इस पार बात करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे 1 लाख से ज्यादा युवाओं को ट्रेन करना है जिनका कोई पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं हो.
उन्होंने आगे कहा, ”ये विचार विकसित भारत का एक पार्ट है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक विचार रखा कि मुझे 2047 में भारत को पूर्ण रूप से विकसित बनाना है. यानी की देश जब आजाती की शताब्दी मना रहा होगा तब मुझे देश को विकसित बना लेना है. जब देश को विकसित बनाना है तो युवाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित करनी होगी.”
उन्होंने आगे कहा कि जब कोविड में देश लॉकडाउन में था. लोग अपने घरों में बंद थे. तब देश के मंत्री उस समय 20 साल का रोडमैप तैयार कर रहे थे. उसी समय विकसित भारत का एक विचार निकला. उसी विकसित भारत का जो ट्रैक है वह यही है. इसमें विचार में युवा भी शामिल हैं.
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 12:49 IST
Source link
#फटबल #क #महअभयन #मडवय #न #News18 #स #बतय #FIFA #पलन
[source_link