परासिया नगर में फूड विभाग की टीम ने आज (शुक्रवार) बड़ी दुकानों और मॉल में छापामार कार्रवाई की, इस दौरान बालाजी बेस्ट प्राइस शॉप में एक्सपायरी डेट का पोहा, वनस्पति घी, नमकीन, मैगी के पैकेट मिले। इन्हें नष्ट कराया गया। पोहे के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
.
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुरषोत्तम भंडूरिया ने बताया कि नायब तहसीलदार परासिया, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी परासिया सुमित चौधरी के साथ टीम ने परासिया में दुकानों में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान परासिया के सुदामा ट्रेडर्स, बालाजी ट्रेडर्स, गोयल किराना, मणिरत्नम ट्रेडर्स, एसकेसुपर मार्केट, मुक्ता टेडर्स और सुदामा ट्रेडर्स परासिया, बालाजी बेस्ट प्राईज शाप परासिया में जांच और सैंपलिंग की।
इसके साथ ही गोयल किराना, मणिरत्नम, एसके सुपर मार्ट, मुक्ता ट्रेडर्स सुदामा ट्रेडर्स को पैकिंग, साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए। बालाजी बेस्ट प्राईज शाप परासिया में पोहा, वनस्पति घी, नमकीन और मैगी के 45 किग्रा खाद्य सामग्री एक्सपायरी डेट की पाई गई।
#फड #वभग #न #परसय #म #दकन #म #छपमर #कररवई #क #बलज #बसट #परईस #शप #म #एकसपयर #डट #क #पह #नमकन #और #मग #क #पकट #मल #Chhindwara #News
#फड #वभग #न #परसय #म #दकन #म #छपमर #कररवई #क #बलज #बसट #परईस #शप #म #एकसपयर #डट #क #पह #नमकन #और #मग #क #पकट #मल #Chhindwara #News
Source link