थाना प्रभारी ने मौके पर किसी भी तरह की धक्का-मुक्की होने से इंकार किया है।
भिंड के फूप थाना क्षेत्र के बरही के पास एक धर्मकांटा पर प्रशासनिक टीम और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। माइनिंग और राजस्व विभाग के अधिकारी वहां खड़े एक लोडर को जब्त करने पहुंचे थे, लेकिन इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और उन्ह
.
हंगामे के बीच ग्रामीण लोडर छीनकर ले गए। इसके बाद प्रशासन ने दो धर्मकांटों को सील कर दिया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस मामले में थाने में कोई शिकायती आवेदन नहीं पहुंचा है।
प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान हुआ हंगामा
बरही टोल प्लाजा के पास स्थित बीएसटी धर्मकांटा और चौधरी धर्मकांटा के पास रेत लोडिंग-अनलोडिंग के लिए खड़े एक ट्रैक्टर-लोडर को जब्त करने के लिए तहसीलदार देवेंद्र सिंह और माइनिंग निरीक्षक संजय धाकड़ शुक्रवार शाम को पहुंचे थे। जब वे लोडर को लेकर लौट रहे थे, तभी दोनों धर्मकांटों के आसपास ग्रामीण एकत्र हो गए और उन्होंने प्रशासनिक टीम को घेर लिया। इसी दौरान लोडर छुड़ाने के लिए धक्का-मुक्की की गई।
कलेक्टर बोले- आरोपियों पर होगी FIR
इस घटना को लेकर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि तहसीलदार और माइनिंग निरीक्षक के साथ अभद्रता हुई है। प्रशासन ने बीएसटी और चौधरी धर्मकांटा को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही, आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
थाना प्रभारी बोले- नहीं हुई धक्का-मुक्की
हालांकि, फूप थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि मौके पर कोई धक्का-मुक्की का हमला नहीं हुआ। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को लोडर जब्त नहीं करने दिया। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी।
#फप #क #बरह #म #परशसनक #टम #स #धककमकक #लडर #जबत #करन #गए #थ #गरमण #न #घरकर #वहन #छन #द #धरमकट #सल #Bhind #News
#फप #क #बरह #म #परशसनक #टम #स #धककमकक #लडर #जबत #करन #गए #थ #गरमण #न #घरकर #वहन #छन #द #धरमकट #सल #Bhind #News
Source link