मध्य प्रदेश के श्रमायुक्त ने दीपावली पर्व को देखते हुए सरकारी एवं निजी संस्थाओं में कार्यरत आउटसोर्स, संविदा, दैनिक वेतन भोगियों व अंशकालीन मजदूरों को त्योहार से पहले वेतन, बोनस और ग्रेच्युटी का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं, पर इन निर्देशों का कई स
.
नेताओं ने कहा कि श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए श्रम विभाग का गठन किया गया है। विभाग श्रमिक हित में निर्देश-आदेश भी जारी करता है, पर उनका पालन नहीं करा पाता है। ऐसे तो यह संस्था औचित्यहीन हो चुकी है। कोई यह भी नहीं देखता कि संबंधित संस्था निर्देशों का पालन कर रही है या नहीं। इस संबंध में दोनों संगठनों ने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।
#फडरशन #न #शरमयकत #क #करयपरणल #पर #उठए #सवल #कहआदश #क #बद #भ #शरमक #क #वतन #गरचयट #बनस #नह #द #रह #एजस #Bhopal #News
#फडरशन #न #शरमयकत #क #करयपरणल #पर #उठए #सवल #कहआदश #क #बद #भ #शरमक #क #वतन #गरचयट #बनस #नह #द #रह #एजस #Bhopal #News
Source link