0

फेल स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोट करने की शिकायत: अब छात्रों के रिजल्ट निकलवा कर होगी जांच – Indore News

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के सामाजिक विज्ञान डिपार्टमेंट में स्टूडेंट को अगली कक्षा में प्रमोट करने की प्रक्रिया में गड़बड़ी सामने आई है। फेल स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में बैठा दिया गया। ऐसे कई स्टूडेंट्स हैं, जिन्होंने पहले, दूसरा और 5वें सेमेस्टर पास

.

मामले में छात्र संगठन ने कुलगुरु डॉ. राकेश सिंघई को शिकायत की है। मामले में डिपार्टमेंट के एचओडी कपिल शर्मा का कहना है कि, शिकायत के बाद ऐसे स्टूडेंट्स के रिजल्ट निकलवा रहे हैं। उनकी जांच करवाई जाएगी।

बता दें, नियम अनुसार चार सब्जेक्ट में फेल होने पर स्टूडेंट्स को अगले सेमेस्टर में जाने से रोक दिया जाता है। ऐसे ही कुछ स्टूडेंट्स हैं, जो बीए कोर्स पूरा नहीं करने के बावजूद एमए की पढ़ाई कर रहे हैं।

छात्र नेताओं के मुताबिक, 20 से ज्यादा स्टूडेंट्स को गलत तरीके से अगले कक्षा में प्रवेश दिया गया है।

#फल #सटडटस #क #अगल #ककष #म #परमट #करन #क #शकयत #अब #छतर #क #रजलट #नकलव #कर #हग #जच #Indore #News
#फल #सटडटस #क #अगल #ककष #म #परमट #करन #क #शकयत #अब #छतर #क #रजलट #नकलव #कर #हग #जच #Indore #News

Source link