नई दिल्ली27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
19 मार्च को भी फेसबुक-इंस्टाग्राम डाउन हुए थे।
टेक कंपनी मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर मंगलवार (25 मार्च) को भारत में शाम 6.30 बजे से डाउन हैं।
डाउनडिटेक्टर में आउटेज की शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, दुनियाभर में फेसबुक और इंस्टाग्राम के कई यूजर्स को वेब और ऐप दोनों वर्जन पर एक्सेस करने और फीड रिफ्रेश करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
कई यूजर्स ने बताया कि वे न तो कमेंट पढ़ पा रहे हैं और न ही कमेंट कर पा रहे हैं। डाउनडिटेक्टर.इन, वेबसाइटों और ऑनलाइन सर्विसेज के रियल टाइम में आउटेज यानी समस्याओं को ट्रैक करने वाला एक प्लेटफॉर्म है।
इससे पहले 19 मार्च को भी दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को आउटेज को सामना करना पड़ा था।
दोनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म को मेटा रन करता है। कंपनी की ओर से डाउन को लेकर कोई बयान नहीं आया है।

downdetector.in के मुताबिक, इन्स्टाग्राम के लिए सबसे ज्यादा शिकायतें एप के लिए की गईं।
इंस्टाग्राम पर 52% लोगों को ऐप कनेक्शन के चलते दिक्कत डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, लगभग 52% लोगों को एप में समस्याएं हो रही हैं। वहीं 27% लोगों को लॉग-इन करने में समस्याएं हो रही हैं और लगभग 21% ने बताया है कि उन्हें सर्वर कनेक्शन में दिक्कत हो रही है।

downdetector.in के मुताबिक, फेसबुक के लिए सबसे ज्यादा शिकायतें सर्वर कनेक्शन के लिए की गईं।
इंस्टाग्राम पर 71% लोगों को सर्वर कनेक्शन के चलते दिक्कत डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, लगभग 71% लोगों को सर्वर कनेक्शन में समस्याएं हो रही हैं। वहीं 25% लोगों को लॉग-इन करने में परेशानी हो रही है और लगभग 4% ने बताया है कि उन्हें वेबसाइट में दिक्कत हो रही है।

2021 में 6 घंटे बंद रहे थे फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप
4 अक्टूबर 2021 को फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म करीब 6 घंटे तक पूरी दुनिया में बंद रहे थे। जिसके चलते अरबों यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह समस्या रात करीब 9.15 बजे सामने आई थी। इस आउटेज का असर अमेरिकी बाजार में फेसबुक के शेयरों पर भी दिखा था। कंपनी के शेयर 6% तक गिर गए थे।
2019 में पहले साढ़े 9 घंटे डाउन रहे थे
3 जुलाई 2019 को रात आठ बजे भारत, अमेरिका समेत कई देशों में फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम डाउन रहे। करीब साढ़े 9 घंटे डाउन रहने के बाद 4 जुलाई 2019 को इन्हें ठीक कर लिया गया है।
टेक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
मस्क का आरोप- X पर साइबर अटैक के पीछे यूक्रेन:वहां के IP एड्रेस से हमले हुए; सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म साढ़े तीन घंटे डाउन रहा

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के डाउन होने के पीछे यूक्रेन का हाथ है। सोमवार को X तीन बार डाउन हुआ था।
मस्क ने फॉक्स न्यूज पर कहा- हमें ठीक से पता नहीं है कि क्या हुआ था, लेकिन X सिस्टम को ध्वस्त करने के लिए बड़े स्तर पर यूक्रेन एरिया से ओरिजिनेट IP एड्रेस से साइबर हमला हुए। पढ़ें पूरी खबर…
Source link
#फसबक #और #इसटगरम #घट #स #डउन #यजरस #क #एकसस #और #कमट #करन #म #परशन #आ #रह #दन #पहल #भ #डउन #हआ #थ
2025-03-25 14:55:32
[source_url_encoded