0

फैंस के भेजे गिफ्ट्स देखकर इमोशनल हुईं हिना खान: बोलीं- आज आप लोगों ने मुझे रुला दिया, यह बहुत ही स्पेशल है

3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रे्स हिना खान ने बीते 3 अक्टूबर को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो फैंस का सपोर्ट देखकर इमोशनल होती नजर आ रही हैं।

हिना के दोस्तों ने उनका रूम डेकोरेट करके उन्हें यह सरप्राइज दिया।

हिना के दोस्तों ने उनका रूम डेकोरेट करके उन्हें यह सरप्राइज दिया।

फैंस का इतना प्यार देखकर एक्ट्रेस चौंक गईं।

फैंस का इतना प्यार देखकर एक्ट्रेस चौंक गईं।

इतने गिफ्ट्स देखकर स्पीचलैस हुईं हिना वीडियो में हिना को आंख पर पट्टी बांधकर एक कमरे में लाया जाता है। इस कमरे में ढ़ेर सारे गुब्बारे, केक और गुलदस्ते रखे हुए हैं।

जब हिना की आंखों से पट्‌टी हटाई जाती है तो वो यह सब देखकर एकदम हैरान रह जाती हैं। वो कहती हैं- ‘ये सब देखकर वो स्पीचलैस हैं।’

हिना के किसी फैन ने उन्हें एक केक भेजा जिसमें एक्ट्रेस दुल्हन के अटायर में रैम्प वॉक करती नजर आ रही हैं।

हिना के किसी फैन ने उन्हें एक केक भेजा जिसमें एक्ट्रेस दुल्हन के अटायर में रैम्प वॉक करती नजर आ रही हैं।

एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल नोट इसके बाद हिना इमोशनल हो जाती हैं और इतना प्यार देने के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा करती हैं। वो कहती हैं- ‘यह सब बहुत ही स्पेशल है। आज आप लोगों ने मुझे रुला दिया।’ हिना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा है।

कई सेलेब्स ने दी बधाई हिना की इस पोस्ट पर सुरभि ज्योति, रुबीना दिलैक, शहीर शेख, जूही परमार, श्रेनु पारिख समेत कई एक्टर्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

हिना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इवेंट में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक भी की थी।

मनीष मल्होत्रा के शो में कार्तिक आर्यन, सोनाली बेंद्रे और ताहिरा के साथ हिना।

मनीष मल्होत्रा के शो में कार्तिक आर्यन, सोनाली बेंद्रे और ताहिरा के साथ हिना।

…………………………………..

इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

1. हिना खान को स्टेज पर संभालते दिखे कार्तिक आर्यन:कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस का बैलेंस बिगड़ गया था

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में मनीष मल्होत्रा के एक फैशन शो में रैंप वॉक किया। लेकिन जैसे ही हिना स्टेज पर कार्तिक आर्यन से मिलने के लिए आगे बढ़ती हैं तो उनका पैर अचानक से लड़खड़ा जाता है और वो गिरने लगती हैं। पूरी खबर पढ़ें…

2. कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका जाने वाली थीं हिना:महिमा ने दी थी सलाह- भारत में ही ट्रीटमेंट करवाओ, दवाई दोनों जगह एक ही है

कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में महिमा चौधरी के साथ कुछ फोटोज शेयर किए थे। एक्ट्रेस ने बताया था कि इस पूरे मुश्किल भरे दौर में महिमा उनके साथ खड़ी रहीं और उन्हें सही सलाह देती आई हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#फस #क #भज #गफटस #दखकर #इमशनल #हई #हन #खन #बल #आज #आप #लग #न #मझ #रल #दय #यह #बहत #ह #सपशल #ह
2024-10-05 05:51:55
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/hina-khan-shares-an-emotional-birthday-video-133753030.html