0

फैमिली के साथ सलमान खान मनाएंगे अपना बर्थडे: BB-18 के सेट पर होगा सेलिब्रेशन; शामिल होंगे सोहेल, अरबाज और अर्पिता

39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 18’ ऑडियंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि शो की टीआरपी में वो खास उछाल देखने को अब तक नहीं मिल रहा। इसे देखते हुए शो के मेकर्स ने टीआरपी को बढ़ाने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। शो से जुड़े सूत्रों की मानें तो सलमान खान का परिवार भी ‘BB-18’ में नजर आएगा।

बता दें, सलमान खान का 27 दिसंबर को जन्मदिन है। इस मौके पर शो के वीकेंड का वार एपिसोड में उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया जाएगा। लेकिन इस बार बर्थडे सेलिब्रेशन को और भी खास बनाने के लिए शो के मेकर्स ने सलमान खान के परिवार के कई मेंबर्स को इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनाने का फैसला लिया है।

सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा के बच्चे, अरबाज खान के बच्चे और सोहेल खान के बेटे इस खास मौके पर शो में नजर आएंगे। इन सबके अलावा, सलमान के छोटे भाई सोहेल खान भी शो में कदम रखेंगे और भाई के बर्थडे को और भी मजेदार बनाने के लिए उनके साथ मस्ती करेंगे। यह सेलिब्रेशन सलमान के फैंस के लिए एक शानदार सरप्राइज होने वाला है।

यह एपिसोड 26 दिसंबर को शूट किया जाएगा और शनिवार को वीकेंड का वार में टेलीकास्ट होगा।

‘बिग बॉस 18’ के बारे में बात करें तो, शो को ऑडियंस से मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में, एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा शो से बाहर हो गए। साथ ही, दिव्यज्योत सिंह राठी भी मिड-वीक एविक्शन ट्विस्ट के कारण बाहर हो गए।

शो का ग्रैंड फिनाले एपिसोड 19 जनवरी, 2024 को होगा।

खबरें और भी हैं…

Source link
#फमल #क #सथ #सलमन #खन #मनएग #अपन #बरथड #BB18 #क #सट #पर #हग #सलबरशन #शमल #हग #सहल #अरबज #और #अरपत
2024-12-25 01:45:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsalman-khan-will-celebrate-his-birthday-with-his-family-134176285.html