1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बीते रविवार को दिल्ली में हुए एक फैशन शो में रणबीर कपूर को दूल्हा बना देखा गया। इतना ही नहीं दूल्हा बने रणबीर ने बाकायदा बारात के साथ शो में एंट्री ली।
बता दें, रणबीर फेमस डिजाइनर तरुण ताहिलियानी के लिए दूल्हा बनकर रैंप पर उतरे थे। रैंप पर उन्होंने बाराती बने लोगों के साथ जमकर डांस भी किया।
एक नजर फैशन शो की खास झलकियों पर…
कार में डिजाइनर तरुण ताहिलियानी के साथ एंट्री लेते रणबीर।
बाराती बने लोगों के साथ रणबीर ने डांस भी किया।
रणबीर बोले- मेरी शादी परफेक्ट तरीके से हुई थी रणबीर ने सिल्वर आइवरी शेरवानी के साथ मैचिंग पैंट पहना था। साथ ही उन्होंने ब्लश पिंक रेशमी दुपट्टा भी कैरी किया था। अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए उन्होंने मैचिंग पगड़ी और कढ़ाई वाली मोजरी पहनी थी।
यहां मीडिया के साथ बातचीत में रणबीर ने अपनी शादी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि शादी की सभी तैयारियां उनकी पत्नी आलिया भट्ट ने की थी। उन्हें बस आलिया को फॉलो करना था। उन्होंने कहा, ‘हमारी शादी घर में हुई थी, लेकिन वह परफेक्ट शादी थी।’
लैक्मे फैशन वीक में एक्ट्रेसेस का जलवा हाल ही में लैक्मे फैशन वीक का भी आयोजन हुआ। इस फैशन वीक में करिश्मा कपूर, श्रद्धा कपूर से लेकर सुष्मिता सेन ने गॉर्जियस लुक के साथ रैंप वॉक किया।
शिमरी साड़ी पहने सुष्मिता ने किया रैंप वॉक।
गोल्डन शेड लहंगे और स्लीवलेस ब्लाउज में नजर आईं करिश्मा।
लंहगे में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर।
अनन्या पांडे का स्टाइलिश लुक देखने को मिला।
शरवरी वाघ ने भी रैंप वॉक।
तारा सुतारिया भी लंहगा पहने नजर आईं।
Source link
#फशन #श #म #दलह #बन #रणबर #कपर #शरवन #पहन #जमकर #डस #कय #लकम #फशन #वक #म #करशमसषमत #क #गरजयस #लक #दख
2024-10-14 07:38:13
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/ranbir-kapoor-became-a-groom-in-fashion-show-133803635.html