0

फॉक्सवैगन वर्टस और टाइगुन के नए वैरिएंट लॉन्च: 5-स्टार रेटेड दोनों गाड़ियों में 40+ सेफ्टी फीचर, होंडा सिटी और किआ सेल्टोस से मुकाबला​​​​​​​

नई दिल्ली4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

फॉक्सवैगन इंडिया ने आज (3 अक्टूबर) को भारत में अपनी सेडान वर्टस के दो नए वैरिएंट्स- जीटी लाइन और जीटी प्लस स्पोर्ट किए हैं। कंपनी ने अपनी पॉपुलर सेडान वर्टस के दो नए वैरिएंट्स: GT लाइन और GT प्लस स्पोर्ट लॉन्च किए हैं, इन्हें रेगुलर वैरिएंट्स के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ उतारा है।

कार रेगुलर मॉडल वाले इंजन ऑप्शन के साथ अवेलेबल हैं। इनके अलावा फॉक्सवैगन ने वर्टस और टाइगुन के नए हाइलाइन प्लस वैरिएंट्स भी लॉन्च किए हैं, साथ ही टाइगुन के GT वैरिएंट्स में कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#फकसवगन #वरटस #और #टइगन #क #नए #वरएट #लनच #5सटर #रटड #दन #गडय #म #सफट #फचर #हड #सट #और #कआ #सलटस #स #मकबल
https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/new-variants-of-volkswagen-virtus-and-tigun-launched-133743959.html