0

फोगाट सिस्टर्स में कैसे आगे निकलीं विनेश, जो गीता-बबीता नहीं कर सकीं, वह करके दिखाया, MLA…

कुश्ती में फोगाट फैमिली की विरासत आगे बढ़ाने वालीं विनेश ने राजनीति में भी यह परंपरा कायम रखी है. खेल से संन्यास लेकर चुनाव लड़ने वालीं विनेश फोगाट ने राजनीति में धमाकेदार एंट्री की है. उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट पर शानदार जीत दर्ज की है. इस तरह उन्होंने उस ख्वाब को भी सच कर दिखाया, जो बहन बबीता फोगाट से दूर रह गया था.

Source link
#फगट #ससटरस #म #कस #आग #नकल #वनश #ज #गतबबत #नह #कर #सक #वह #करक #दखय #MLA
[source_link