0

फोटोग्राफर को शूट के लिए बुलाकर लूटा: सागर में कैमरा और पर्स लेकर भागे बदमाश, तीन आरोपी गिरफ्तार – Sagar News

सागर के बर्थ-डे पार्टी में फोटो शूट करने का झांसा देकर फोटोग्राफर को बुलाया और बदमाशों ने उससे कैमरा और कैश लूट लिया। मामले में पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

.

पुलिस के अनुसार, फरियादी रामचंद्र साहू (18) साल ने 10 जनवरी को थाने में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि इसी दिन रात करीब 9.30 बजे मुझे मोबाइल पर कॉल आया। व्यक्ति ने अपन अपना नाम अनुज सेन बताया। वह बोला कि आज बर्थ-डे में फोटो शूट कराना है। मैंने कहा कि कहां आना है तो अनुज ने बताया कि मंगलगिरी के पास आकर फोन लगाना। जैसे ही मैं मंगलगिरी के पास पहुंचा तो बाइक (एमपी 15 एमटी 7752) और स्कूटी (एमपी 15 एमटी 0450) से अनुज सेन, शुभम चौरसिया और अन्नू पवार आ गए।

तीनों मुझे वेदांती मंदिर के पास ले गए। जहां बोले कि कैमरा निकालो और शूटिंग करो। मैंने कहा कि यहां अंधेरा है फोटो नहीं आएंगी। तब मना करने पर तीनों ने मेरा कैमरा छीन लिया। साथ ही पर्स भी लेकर भाग गए। पर्स में एक हजार रुपए रखे थे।

लूट का सामान किया बरामद पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई। टीमों ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को मोतीनगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से आरोपी अनुज सेन (22) साल, शुभम उर्फ शिवम चौरासिया (21), अन्नू उर्फ अनुराग पवार (18) तीनों को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर आरोपियों से पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने लूट की वारदात करना स्वीकार की।

उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूट में गया कैमरा और नकद रुपए बरामद कर लिए हैं। साथ ही वारदात में उपयोग की गई बाइक और स्कूटी भी जब्त की गई है। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि लूट के मामले में तीन आरोपियों के गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से आरोपी अजुन सेन और अनुराग पवार के खिलाफ पूर्व से 2-2 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

#फटगरफर #क #शट #क #लए #बलकर #लट #सगर #म #कमर #और #परस #लकर #भग #बदमश #तन #आरप #गरफतर #Sagar #News
#फटगरफर #क #शट #क #लए #बलकर #लट #सगर #म #कमर #और #परस #लकर #भग #बदमश #तन #आरप #गरफतर #Sagar #News

Source link