फौजी की पिस्टल उसके नाबालिग भतीजे से बरामद हुई है।
ग्वालियर में फौजी के घर से पिस्टल चोरी की घटना का 24 घंटे से कम समय में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पिस्टल फौजी के 12 साल के भतीजे ने चोरी की थी और दोस्त के घर छिपा दी थी। पुलिस ने जब CCTV कैमरे खंगाले तो उनमें न तो कोई घर में आते दिखा न ही जाते दिखा
.
इस पर पुलिस को संदेह हुआ कि चोरी घर में ही किसी ने की है। फौजी के भतीजे से पुलिस ने पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने दोस्त के घर से पिस्टल और कारतूस व पिस्टल बॉक्स पास ही नाले से बरामद करा दिया है। उसने दोस्तों पर रौब छाड़ने व रील्स बनाने चोरी की थी पिस्टल।
शहर के थाटीपुर सिद्धेश्वर नगर निवासी एक फौजी के घर से पिस्टल सहित बॉक्स चोरी हो गया था। शुक्रवार को मामले का पता उस समय चला था जब फौजी की पत्नी रीना ने पिस्टल बॉक्स गायब देखकर उसकी तलाश की। घर में पिस्टल और 14 कारतूस नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद चोरी का मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस समझ नहीं पा रही थी कि आखिरकार सिर्फ पिस्टल और कारतूस चोरी करने के पीछे चोर का क्या मकसद रहा होगा। पुलिस ने ऐसे किया खुलासा थाना प्रभारी थाटीपुर कमल किशोर पाराशर ने बताया कि मामला दर्ज कर पड़ताल के लिए पुलिसकर्मियों को लगाया तो पता चला कि उनके घर में प्रवेश करने का एक ही रास्ता है। इसका पता चलते ही पुलिस ने पास ही लगे CCTV कैमरे खंगाले तो पता चला कि घर में प्रवेश करने का एक ही रास्ता है और वहां से कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं निकला है। इस पर पुलिस को फौजी के 12 साल के भतीजे पर शंका हुई तो उससे पूछताछ की गई। पहले वह इधर-उधर की कहकर टरकाता रहा, जब पुलिस ने हल्की सख्ती दिखाई तो उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया और पिस्टल अपने बैग से बरामद कराई और राउंड पड़ोसी के घर से बरामद करा दिए। दोस्तों पर रौब दिखाने के लिए की थी चोरी पुलिस ने नाबालिग दोस्तों से पूछताछ की तो भतीजे ने बताया कि वह खेलते-खेलते चाची के कमरे में चला गया था और वहां पर उसकी नजर पिस्टल के बॉक्स पर गई तो वह दोस्तों पर रौब दिखाने के लिए चोरी कर लाया था। पिस्टल अपने बैग में तथा कारतूस दोस्त के पास रखे थे और उसका बॉक्स नाले में फेंक दिया था। असली रिवाल्वर से वह दोस्तों पर रौब दिखाना चाहता था। रिवाल्वर लेकर वह स्कूल गया था और फोटो भी खिचवाए थे। पुलिस का कहना इस मामले में एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि फौजी के घर से चोरी हुई पिस्टल और कारतूस बरामद कर लिए हैं। पिस्टल फौजी के भतीजे ने चोरी की थी।
#फज #क #पसटल #चर #क #ममल #रल #बनन #दसत #पर #रब #दखन #क #थ #सल #क #भतज #न #पसटल #चर #Gwalior #News
#फज #क #पसटल #चर #क #ममल #रल #बनन #दसत #पर #रब #दखन #क #थ #सल #क #भतज #न #पसटल #चर #Gwalior #News
Source link