0

​​​​​​​फ्रेंड्स ऑफ ट्राईबल सोसाइटी का दशहरा मिलन समारोह: रंगारंग कार्यक्रम में बालिकाओं ने बताई नारी शक्ति की महत्ता – Indore News

फ्रेंड्स ऑफ ट्राईबल सोसाइटी (एफटीएस) का दशहरा मिलन समारोह एक रिसोर्ट पर शालीन और गरिमापूर्ण माहौल में वनबंधु परिषद इंदौर के अध्यक्ष रामावतार जाजू एवं मंत्री नवीन खंडेलवाल के आतिथ्य में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सौल्लास संपन्न हुआ। शुरू में अतिथियों

.

एफटीएस की ओर से अध्यक्ष रानू गुप्ता एवं सचिव मोनिका कंसल ने बताया कि एफटीएस के युवाओं ने नारी शक्ति पर केन्द्रित कराटे की शानदार प्रस्तुति के माध्यम से संदेश दिया कि आज वक्त की मांग की है कि हर बेटी आत्मरक्षा के उपाय सीखे और खुद की रक्षा करने में खुद ही सक्षम हो। आमंत्रित अतिथियों ने सुर-संगम कार्यक्रम का आनंद भी लिया और कार्यक्रम स्थल पर स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉलों पर पहुंचकर उनका जायका भी लिया। दीपावली की पूर्व बेला में अतिथियों ने अनेक उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी भी की और चेतना जैन ने म्यूजिकल तम्बोला भी खिलाकर बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार बांटे। दोनों अतिथियों ने एफटीएस की गतिविधियों की खुले मन से प्रशंसा की। संचालन मोनिका कंसल ने किया और आभार अध्यक्ष रानू गुप्ता ने माना।

#फरडस #ऑफ #टरईबल #ससइट #क #दशहर #मलन #समरह #रगरग #करयकरम #म #बलकओ #न #बतई #नर #शकत #क #महतत #Indore #News
#फरडस #ऑफ #टरईबल #ससइट #क #दशहर #मलन #समरह #रगरग #करयकरम #म #बलकओ #न #बतई #नर #शकत #क #महतत #Indore #News

Source link