0

फ्लिपकार्ट डिलेवरी बॉय से लूट के 5 संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार: कुंडा में आरोपियों ने आंख में मिर्ची झोंककर 17 पार्सल समेत 4 हजार की लूट – Chhindwara News

जिले के चौरई थाना क्षेत्र में एक बार फिर लुटेरे सक्रिय हो गए है। जिनके द्वारा दोपहिया वाहन चालकों के आंखो में मिर्च पाउडर झोंककर कर लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। कुछ ऐसा ही मामला बीती गुरुवार रात प्रकाश में आया। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा चौरई

.

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फ्लिपकार्ट कम्पनी में बतौर डिलेवरी बॉय का काम कर रहे 40 वर्षीय राजेश पिता बाबूलाल दहिया बीती रात देहात क्षेत्र के पार्सल डिलेवर करने के बाद अपने घर जा रहा था।

इसी दौरान रात करीब साढ़े सात बजे कुंडा से थावरी मार्ग पर दो अज्ञात लुटेरों ने सर पर पानी की बोतल मारी, फिर आंखो में मिर्च पाउडर झोंक दिया। जिसके बाद डिलेवरी बॉय राजेश के पास रखे 17 सील बंद पार्सल और 4 हजार रुपए नगदी लेकर फरार हो गए। शिकायत के तहत पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 309(6) के तहत अपराध दर्ज किया गया।

पांच संदिग्धों को किया गया राउंडअप लूट की इस बड़ी घटना के बाद चौरई पुलिस ने 5 संदिग्ध को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है। पुलिस सूत्रों की माने तो इसमें कुछ स्थानीय चेहरे हैं जिन्होंने रेकी करने के बाद युवक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

#फलपकरट #डलवर #बय #स #लट #क #सदगध #आरप #गरफतर #कड #म #आरपय #न #आख #म #मरच #झककर #परसल #समत #हजर #क #लट #Chhindwara #News
#फलपकरट #डलवर #बय #स #लट #क #सदगध #आरप #गरफतर #कड #म #आरपय #न #आख #म #मरच #झककर #परसल #समत #हजर #क #लट #Chhindwara #News

Source link