0

बंधक बनाकर युवक को 8 घंटे लात-घूसों, जूतों से पीटा: मां को फोन कर मांगे पैसे; बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने छुड़ाया; चार पर FIR – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में गुरुवार शाम एक युवक द्वारा उधार के पैसे वापस नहीं लौटाने पर कुछ लोगों ने उसे को बंधक बनाकर लात-घूंसो और जूतों से पीटा। आरोपियों ने युवक मां को फोन लगाया और उसने पैसे लेकर आने को कहा। इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं की मदद से युवक को छुड़ाया

.

पूरा मामला नौगांव थाना क्षेत्र के मऊसनिया का है। यहां पंचवटी कॉलोनी में रहने वाले कुलदीप पिता हरिमोहन पटेरिया वह कपड़ों का व्यापार करता है। अभी वह नौगांव के मेला में कपड़े की दुकान लगाए है। कुछ दिन पहले कुलदीप ने किसी काम से तौफीक खान निवासी मऊसनिया से 5 हजार रुपए उधार लिए थे। गुरुवार सुबह 8 बजे तौफीक अपने दोस्तों अनीश, अहमद, कालिब खान के साथ नौगांव मेला में पहुंचा और कुलदीप को दुकान से चारों लोगों ने पकड़ लिया। उससे पैसों की मांग की कुलदीप ने कुछ दिन कहकर रुकने के लिए बात की तो उन लोगों ने कुलदीप को पकड़ा और बाइक पर ले जाने लगे।

वहीं, बाजू में कुलदीप के चाचा हरिशंकर भी कपड़े की दुकान लगाए थे। उन्होंने शाम तक पैसे देने की बात कह कर छोड़ने को कहा, लेकिन तौफीक के साथ मौजूद चारों लोगों ने कुलदीप को गाड़ी पर बैठाया और गाली-गलौज करते हुए ले गए। जब कुलदीप के चाचा ने 1 घंटे में पैसे देने की बात की तो उन लोगों ने उनकी कॉलर पकड़ी, उसके बाद चाचा ने इसकी सूचना फोन पर उसकी की मां नीरज दी।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने छुड़ाया

कुलदीप की मां नीरज ने घटना की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी, जिसके बाद एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने उसे खोजना शुरू कर दिया। 8 घंटे बाद शाम 4 बजे बजरंग दल के कार्यकर्ता मऊसानिया के जंगल में पहुंचे। जहां चारों लोग कुलदीप को बंधक बनाकर लात-घूसों और बेल्टों से पीट रहे थे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन लोगों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चारों लोग कुलदीप को छोड़कर मौके से भाग गए।

घटना के बाद कुलदीप मां नीरज के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचा जहां देर रात 4 लोगो के खिलाफ अपहरण और मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं थाना पुलिस ने तीन लोगों को इस मामले में पूछताछ के लिए थाने पकड़ा है।

आरोपियों ने मां को फोन लगाकर पैसे लेकर आने को कहा

कुलदीप ने बताया कि चारों लोगों ने मेला दुकान से उठाकर जबरन मऊ सानिया ले जाकर आए और जबरन फोन लगाकर मम्मी से पैसे लेकर आने की बात कर रहे थे। उन्होंने 8 घंटे तब लात-घूंसे और जूते से पीटा। साथ ही कपड़े भी फाड़ दिए।

वहीं, कुलदीप की मां ने बताया जब मैं वहां पहुंची तो लड़के के मफलर से पीछे हाथ बांधकर लात-घूंसों और जूते से पीट रहे थे और वीडियो बनाते हुए कट्टा अड़ाकर 28 हजार रुपए देने की बात कर रहे थे।

चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि इस मामले में युवक को गाड़ी से उठाकर गाली गलौज कर मारपीट करने पर तौफीक, अनीश, अहमद, कालिब के खिलाफ अपहरण और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। इस मामले में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

#बधक #बनकर #यवक #क #घट #लतघस #जत #स #पट #म #क #फनकर #मग #पस #बजरग #दल #करयकरतओ #न #छडय #चर #पर #FIR #Chhatarpur #News
#बधक #बनकर #यवक #क #घट #लतघस #जत #स #पट #म #क #फनकर #मग #पस #बजरग #दल #करयकरतओ #न #छडय #चर #पर #FIR #Chhatarpur #News

Source link