ग्वालियर के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बकरी चोर गैंग सक्रिय है। आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों से बकरी और बकरा चोरी होने की शिकायत पुलिस तक पहुंच रही है। बकरी चोर गैंग इतनी शातिर है कि वह लग्जरी गाड़ी को बकरा-बकरी चुराने में उपयोग करती थी। जिससे पुलिस क
.
ग्राम चक दंगियापुरा निवासी मंगल सिंह ने थाना बेहट में बकरी चोरी होने की शिकायत लिखाई। साथ ही वाहन का रंग भी बताया। उन्होंने बताया कि बेहट के सड़क किनारे मैं अपनी चार बकरी काे चरा रहा था। तभी एक कार सड़क किनारे रुकी। इस कार में से एक व्यक्ति बाहर निकला और कुछ देर आसपास टहलने के बाद एक बकरी को उठाकर कार से भागने लगा।
मैंने पहले चिल्लाया और इसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे दी। जिसके बाद बेहट थाना पुलिस भी इस कार के पीछे लग गई। ऐसे में आरोपी अपनी कार को छोड़कर भाग गया, लेकिन बकरी को वह अपने साथ ही ले गए।
पुलिस ने बरामद की कार, सदस्यों की तलाश में दबिश जारी
एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया पुलिस ने बेहट से मौ तक इस कार का पीछा किया, लेकिन चोर गैंग मौ रोड के किनारे जंगल में सफेद टियागो कार क्रमांक एमपी07 सीजी 6685 छोड़कर भाग गए, लेकिन वह बकरी को साथ ले गए। पुलिस ने अनुसार यह कार शब्दप्रताप आश्रम निवासी अनिल जादौन की है।
पुलिस पार्टी जल्द गाड़ी मालिक से इसकी पड़ताल करेगी। वहीं पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की सूचना आए दिन आ रही हैं कि कोई चोर गैंग आती है तभी बकरा, बकरी की चोरी होने की शिकायत आती है। ग्रामीणों का कहना है कि पर्यटन स्थल पर आए दिन पशुओं के हड्डी और शराबखोरी हो रही है। उसमें ऐसी कार का उपयोग हुआ है। पुलिस को संदेश है कि कार सवार पार्टी करने और मटन के शौकीन हैं।
#बकर #चर #लख #रपए #क #कर #स #चरत #थ #बकर #पलस #न #पछ #कय #त #गड़ #छड़ #बकर #क #ल #गए #Gwalior #News
#बकर #चर #लख #रपए #क #कर #स #चरत #थ #बकर #पलस #न #पछ #कय #त #गड़ #छड़ #बकर #क #ल #गए #Gwalior #News
Source link