.
नगर निगम के एमआईसी हॉल में शनिवार को नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने निगम अफसरों की बैठक ली। इस दौरान राजस्व वसूली सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई। आयुक्त ने कहा जो लोग नगर निगम का बकाया कर अदा नहीं कर रहे हैं। उनके खिलाफ संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
आयुक्त ने कहा- शहर में जहां भी मैरिज गार्डन हॉल, धर्मशाला है वहां शादी समारोह में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध है। अगर फिर भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग होता पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
14 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत में जमा करें
आयुक्त ने कहा शहर में जो बड़े करदाताओं पर बड़ा बकाया हैं वह 14 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत में आकर राशि जमा करा सकते हैं नहीं उनके नाम के बैनर लगाकर नाम सार्वजनिक किए जाएंगे। आयुक्त ने अफसरों से कहा संपत्ति कर का रिकॉर्ड अपडेट करने, शहरी आजीविका मिशन के तहत लोन के आवेदन स्वीकृत करने, शहर में 5 मोहल्ला क्लिनिक बनकर तैयार है। यह भवन जल्द शासन को हैंड ओवर कर दिए जाएंगे। निगम सीमा क्षेत्र की कॉलोनी का जल्द डायवर्शन करने, अवैध बेसमैंट संचालकों को नोटिस जारी किए जाएं।
फायर एनओसी का काम 3 माह में पूरा करें
आयुक्त ने शहर में जर्जर मकानों को चिह्नित कर डिस्मेंटल करने को कहा। साथ ही कहा कि बिल्डिंग सेफ्टी के लिए फायर एनओसी का काम तीन माह में पूरा करें। इसके बाद एक हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगेगा। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर भी चर्चा की। राजस्व वसूली, नामांतरण प्रकरण, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण को लेकर भी हिदायत दी।
यह रहे मौजूद
बैठक में कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया, स्वर्णिमा वर्मा, धीरेंद्र सिंह सिकरवार, राजेश मिश्रा, लेखाधिकारी सजनलाल उईके, शेख इशाक, वीरेंद्र रवाये, गणेश पाटिल, श्याम श्रीवास्तव, निगम इंजीनियर आदि मौजूद थे।
..
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fburhanpur%2Fnews%2Fif-the-dues-are-not-deposited-property-will-be-confiscated-134082492.html
#बकय #जम #नह #करन #पर #करक #हग #सपतत #नगमयकत #न #बठक #म #नमतरण #सएम #हलपलइन #क #परकरण #क #लकर #भ #द #हदयत #Burhanpur #News