0

बकाया बिजली बिल पर सीहोर कलेक्टर सख्त: सरकारी कर्मचारियों को चेतावनी- समय पर भुगतान नहीं किया तो होगी कानूनी कार्रवाई – Sehore News

सीहोर में बिजली बिलों की बकाया राशि में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर कलेक्टर बालागुरू के. ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने बताया कि घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल के भुगतान में देरी की जा रही है, जिससे बिजली कंपनी को भारी नुकसान हो रहा है।

.

कलेक्टर ने कहा कि बकाया वसूली के लिए कंपनी द्वारा कई उपाय किए गए, जैसे बिजली कनेक्शन काटना, ड्यूज रिकवरी एक्ट-1961 के तहत वसूली और शिविर लगाना, लेकिन इनसे अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई है। विशेष चिंता का विषय यह है कि सरकारी विभागों में कार्यरत नियमित, संविदा, मानदेय, अंशकालीन और बाह्य स्रोत के कर्मचारी भी बिजली बिल नियमित रूप से जमा नहीं कर रहे हैं।

कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने कार्यालय और आवास के बिजली बिल समय पर जमा करें। साथ ही, सरकारी आवासों में रह रहे पूर्व अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भी बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि बकायेदारों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

#बकय #बजल #बल #पर #सहर #कलकटर #सखत #सरकर #करमचरय #क #चतवन #समय #पर #भगतन #नह #कय #त #हग #कनन #कररवई #Sehore #News
#बकय #बजल #बल #पर #सहर #कलकटर #सखत #सरकर #करमचरय #क #चतवन #समय #पर #भगतन #नह #कय #त #हग #कनन #कररवई #Sehore #News

Source link