0

बकाया 500 रुपए नहीं दिए तो युवक को मार डाला: जबलपुर में तीन भाइयों ने सरे बाजार लाठी-तलवार से पीटा; 4 आरोपी गिरफ्तार – Jabalpur News

युवक अंकित नेमा की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जबलपुर में महज 500 रुपए के लिए 3 सगे भाईयों और उसके साथी ने एक युवक की हत्या कर दी। विवाद के पीछे का कारण काम के बदले 500 रुपए कम देना था। इसके लिए आरोपी तीनों भाइयों ने इस कदर रंजिश रखी कि बदला लेने के लिए लंबा इंतजार किया। जब मौका मिला तो हमला कर य

.

16 फरवरी को सरेराह अंकित नेमा (30) पर लाठी-तलवार से हमला हुआ था। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। 9 दिन तक चले इलाज के बाद 25 फरवरी की रात को उसने दम तोड़ दिया।

अंकित नेमा कटंगी बस स्टैंड पर चाय-नाश्ते की दुकान चलाता था। पुलिस ने हत्या के मामले में 25 फरवरी को ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार को सभी का जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया।

पुताई कराया था, हिसाब में 500 रुपए कम दिए अक्टूबर 2024 में आरोपी भूरा पटेल, साहब पटेल और बाबा पटेल ने अंकित के घर पर पुताई का काम किया था। काम खत्म होने के बाद हिसाब को लेकर अंकित का भूरा से विवाद हो गया। दरअसल, अंकित और उसके परिवार वाले आरोपियों को 500 रुपए कम दे रहे थे।

भूरा ने अपने भाई, साहब पटेल के साथ एक हफ्ते तक अंकित के घर के चक्कर काटे, फिर भी पैसे नहीं मिले। इस बीच बस स्टैंड पर आरोपियों और अंकित के बीच इसे लेकर बहस भी हुई। इसके बाद भी अंकित ने साफ मना कर दिया कि काम के हिसाब से जो पैसे देने थे, दे दिए गए। अब एक रुपया नहीं मिलेगा।

भूरा और साहब को उसकी ये बात इतनी नागवार गुजरी कि वो सीधे अपने घर आए और बाबा पटेल से कहा कि अंकित से इसका बदला लेना होगा।

विवाद से पहले थाने में दर्ज कराई शिकायत बाबा पटेल ने भूरा और साहब को विवाद करने से रोका और थाने चलने को कहा। दिसंबर 2024 में तीन भाइयों ने कटंगी थाने में अंकित के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया कि उसने अपने घर में पेंट करवा लिया, पर पैसे नहीं दे रहा है।

पुलिस ने अंकित को थाने बुलाया और रुपए देने को कहा। इस पर अंकित ने थोड़ा समय मांगा। लेकिन, कई दिन बाद भी अंकित ने पैसे नहीं दिए तो तीनों भाइयों ने अपने रिश्तेदार संदीप पटेल के साथ मिलकर अंकित पर हमले का प्लान बना लिया।

युवक अंकित की इलाज के दौरान मौत हो गई। (फाइल फोटो)

युवक अंकित की इलाज के दौरान मौत हो गई। (फाइल फोटो)

अंकित दुकान जा रहा था तभी किया हमला 16 फरवरी की शाम को रोज की तरह अंकित नेमा ठेला लेकर दुकान लगाने जा रहा था। जैसे ही वह कटंगी बस स्टैंड के पास पहुंचा, तभी भूरा, बाबा, साहब और संदीप उसके पास आए। उनमें बहस होने लगी। कुछ ही देर बाद तीनों भाइयों और संदीप ने मिलकर लाठी-रॉड से हमला कर दिया। हमले में अंकित को गंभीर चोटें आईं थी।

वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी बाइक में बैठकर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अंकित के परिवार वालों को दी। अंकित को परिजन इलाज के लिए कटंगी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। 23 फरवरी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। 25 फरवरी को अंकित की मौत हो गई।

मौत से पहले जब अंकित को घायल हालत में अस्पताल लाया गया था, उस दौरान उसने बताया था कि भूरा, बाबा पटेल और साहब पटेल के अलावा हमले के समय उनके साथ दो लोग और थे, जिन्हें वह नहीं जानता। सभी ने पीछे से पकड़ा और फिर तीन भाइयों ने लाठी और तलवार से हमला कर दिया।

चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा 16 फरवरी को हमले के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। 20 फरवरी को डॉक्टर की रिपोर्ट में पाया गया कि घायल के शरीर में काफी गंभीर चोट आई है। वह 16 फरवरी की रात से ही वेंटिलेटर में है।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी तेजी से तलाश शुरू कर दी। 25 फरवरी को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार (26 फरवरी) को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया है।

इलाज के दौरान अंकित ने 25 फरवरी की रात को दम तोड़ दिया।

इलाज के दौरान अंकित ने 25 फरवरी की रात को दम तोड़ दिया।

भाई बोला- आंखों के सामने निकल गई जान अंकित के भाई का कहना है कि वह वेंटिलेटर पर जरूर था, पर जब कभी भी उसे आवाज दो तो वह आंख खोलकर देखता जरूर था। मेरी आंखों के सामने ही उसकी जान निकल गई और मैं अंकू-अंकू करता रहा।

ये खबर भी पढ़ें-

भोपाल में सरेराह युवक की हत्या भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में मंगलवार रात को सरेराह एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वह गुटका फैक्ट्री में मजदूरी करता था। हत्या करने वाले दो सगे भाई हैं, दोनों मृतक के साथ ही फैक्ट्री में काम करते थे। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है। पढ़ें पूरी खबर…

#बकय #रपए #नह #दए #त #यवक #क #मर #डल #जबलपर #म #तन #भइय #न #सर #बजर #लठतलवर #स #पट #आरप #गरफतर #Jabalpur #News
#बकय #रपए #नह #दए #त #यवक #क #मर #डल #जबलपर #म #तन #भइय #न #सर #बजर #लठतलवर #स #पट #आरप #गरफतर #Jabalpur #News

Source link