इंदौर शहर में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लाखों रुपये वसूलने के मामले सामने आए हैं। सेक्स टार्शन गैंग ने डॉक्टर, कारोबारियों और रिटायर्ड अफसरों को अपना निशाना बनाया है। सोशल मीडिया पर लड़की की फोटो लगाकर ये दोस्ती करते हैं, इसके बाद लोगों को जाल में फंसा लेते हैं।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sun, 08 Dec 2024 08:50:51 AM (IST)
Updated Date: Sun, 08 Dec 2024 09:06:11 AM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। साइबर अपराधियों ने संभ्रांत परिवार के लोगों का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लाखों रुपये वसूल लिए। अश्लील चैटिंग और फोटो वायरल करने की धमकी के कारण कई पीड़ितों ने रुपये गंवाने पर भी शिकायत नहीं की।
फिर भी पिछले 11 महीनों में 62 शिकायतें अपराध शाखा पहुंची हैं। पीड़ितों में डॉक्टर, रिटायर अफसर और कारोबारी शामिल हैं। एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक पुलिस द्वारा इस संबंध में जागरूकता अभियान और एडवाइजरी जारी की जाती है।
सोशल मीडिया पर लगाते हैं लड़की की फोटो
इसके बावजूद लोग साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस जाते हैं। राजस्थान, मेवात की गैंग सेक्स टार्शन के जरिए लाखों रुपये वसूल करती है। आरोपित पहले सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर युवती की फोटो लगाते हैं। पीड़ित से दोस्ती कर अश्लील चैटिंग करने लगते हैं।
आरोपित पीड़ित का आपत्तिजनक वीडियो भी बना लेते हैं। इसके बाद आरोपित पीड़ित को वीडियो भेजने की धमकी देकर रुपयों की मांग करते हैं। रुपये न देने पर पुलिस अधिकारी या यूट्यूब कार्यालय का अधिकार बनकर बदनाम करने की धमकी देता है।
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक पिछले 11 महीनों में 62 शिकायतें दर्ज कर पीड़ितों के 10 लाख रुपये ठगने से बचाए हैं। पीड़ितों में शामिल एक डॉक्टर के साथ एक लाख 57 हजार रुपये की ठगी हुई है।
मारपीट के आरोपित का जुलूस निकाला, कान पकड़कर मांगी माफी
इंदौर में सराफा पुलिस ने मारपीट के आरोपित को सबक सिखाया। जिस जगह मारपीट की, उसी जगह जुलूस निकाला। दुकानदारों, बच्चों और बुजुर्गों के सामने हेकड़ी दिखाने वाला गुंडा कान पकड़कर गिड़गिड़ाता रहा। उसने गलती स्वीकारी और कान पकड़कर माफी भी मांगी।
पुलिस के मुताबिक आरोपित दीपक यादव ने एक वृद्धा के साथ मारपीट की थी। 65 वर्षीय वृद्धा जानकीनाथ मंदिर के समीप सो रही थी। दीपक ने उससे शराब पीने के लिए रुपये भी मांगे। शुक्रवार को पुलिस ने दीपक को शक्कर बाजार से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिसकर्मी उसे घटनास्थल की ओर लेकर गए। आरोपित के पैर में चोट लगने के कारण पट्टा बंधा हुआ था। पुलिसवालों का सहारा लेकर मौके पर पहुंचा और कान पकड़कर गिड़गिड़ाया। उसने कान पकड़कर कहा कि अपराध करना पाप है।
किस्त मांगने पर युवक को चाकू मारा
तिलक नगर में स्कीम-140 निवासी बलिराम कोंचले पर आरोपित मोहित ठाकुर और उसके साथियों ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस से रजनी कोंचले ने शिकायत की है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-stay-safe-sex-torture-gang-is-active-in-indore-62-cases-reported-in-11-months-8371705
#बचकर #रहन #इदर #म #एकटव #ह #सकस #टरशन #गग #महन #म #समन #आए #कस.. #ऐस #बनत #ह #नशन