कुंडीपुरा पुलिस ने चोरी के वाहन जब्त किए।
छिंदवाड़ा पुलिस ने बाइक चुराने वाले बचपन के तीन दोस्तों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके पास से 20 बाइक जब्त हुई हैं।
.
पुलिस कंट्रोल रूम में एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने वाहन चोरी की वारदात कबूली। पुलिस ने भानादेही-घोघरा रोड में फिरोज खान के घर में रखे 20 दोपहिया वाहन जब्त कर लिए हैं। उनकी कुल कीमत 15 लाख है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में आरिफ खान पिता मुनव्वर खान, खुटिया (20) निसार पिता जरीब मंसूरी, नागनपुर (23) और फिरोज पिता रफीक मंसूरी (24) चांद निवासी शामिल हैं।
एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह(आई पी एस) ने प्रेसवार्ता लेकर खुलासा किया।
तीनों आरोपी बचपन के दोस्त एएसपी ने बताया कि तीनों आरोपी बचपन के दोस्त हैं। आरोपी फिरोज मंसूरी और आरिफ खान दोनों एक ही गांव चांद के खुटिया के निवासी हैं। तीसरा आरोपी निसार मंसूरी पास के गांव चौरई के नागनपुर का रहने वाला है। आरोपी आरिफ के वाहन से रैकी कर दोपहिया वाहनों को निशाना बनाते थे। आरोपियों का इन चोरी के वाहनों को बेचकर नया बिजनेस करने का प्लान था।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे रैकी कर उन्हीं वाहनों को निशाना बनाते थे जिन वाहनों के लॉक खराब रहते थे या बिना लॉक हुए वाहनों की चोरी करते थे। घटना को अंजाम देने के बाद वाहनों के नंबर प्लेट और चेसिस नंबर खुर्द-बुर्द कर भानादेही-घोघरा गांव में फिरोज खान खेत के घर में रखी थी।
पुलिस ने स्प्लेनडर प्लस बाइक – 3, HF डिलक्स बाइक- 3, होंडा साइन बाइक- 1, बजाज CT 100 बाइक – 1 , बजाज पल्सर बाइक- 1, ग्लेमर बाइक- 1, CD डिलक्स बाइक- 3, हीरो हन्क बाइक- 1, प्लेटिना बाइक- 2, डिस्कवर बाइक- 1, पेशन प्रो बाइक – 1, याम्हा सेल्युटो बाइक – 1, अपाचे बाइक- 1 वाहन जब्त की हैं।
जब्त किए वाहनों में 10 छिंदवाड़ा जिले के एएसपी ने बताया कि दो महीने से चोरी के वाहनों को खेत में बने घर में इक्कठा कर रखे थे। जब्त 20 वाहनों में से 10 वाहन छिंदवाड़ा जिले के हैं। इसके अलावा अन्य वाहनों की जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक मनोज बघेल, मनोज रघुवंशी, संतोष बघेल, मानसिंह बघेल, दिलीप सिंह राजपूत, प्रदीप बघेल, शिवराम उइके, जीवन रघुवंशी, करण रघुवंशी, दीपेश श्रीवास्तव,अखिलेश पन्द्रे एवं आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
#बचपन #क #दसत #न #बइक #चर #क #पकड़ #गए #वहन #क #बचकर #बजनस #करन #क #पलन #थ #खरब #लक #वल #गड़य #चरत #थ #Chhindwara #News
#बचपन #क #दसत #न #बइक #चर #क #पकड़ #गए #वहन #क #बचकर #बजनस #करन #क #पलन #थ #खरब #लक #वल #गड़य #चरत #थ #Chhindwara #News
Source link