0

बचपन संवारने में जबलपुर बेहतर, बच्चों के बौद्धिक-शारीरिक विकास के लिए एक और उद्यान तैयार

स्मार्ट सिटी कंपनी ने नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज फेस -1 के तहत जहां शून्य से पांच वर्ष की आयु तक के बच्चों के बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए ऐसे कार्य किए। जिससे न सिर्फ जबलपुर को देश भर में पहचान मिली बल्कि बचपन संवारने किए गए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज 2.0 के तहत देश के सात शहरों में से जबलपुर का भी चयन हुआ।

By Sunil dahiya

Publish Date: Wed, 06 Nov 2024 09:22:30 AM (IST)

Updated Date: Wed, 06 Nov 2024 11:59:06 PM (IST)

पर्यावरण संरक्षित हो रहा बल्कि बचपन भी संवर रहा: नईदुनिया।

HighLights

  1. नगर निगम, स्मार्ट सिटी बच्चों को दे रहा अनुकूल माहाैल।
  2. उजड़े चंदन वन को दी गई है विकसित उद्यान की शक्ल।
  3. केंद्र व राज्य सरकार का बचपन लौटाने हरसंभव प्रयास।

नईदुनिया जबलपुर (Jabalpur News)। मोबाइल की लत व अन्य कारणों से बच्चों का बचपन खत्म हो रहा है। वे खेल-कूद करने बाहर नहीं जा पा रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकार बच्चों का बचपन लौटाने हरसंभव प्रयास कर रही हैं। ऐसे ही कार्य जबलपुर में भी हो रहे हैं। बचपन संवारने में जबलपुर देश व प्रदेश में बेहतर साबित हो रहा है।

पर्यावरण संरक्षित हो रहा बल्कि बचपन भी संवर रहा

नगर निगम भी अपने स्तर पर राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत उद्यान विकसित करवा रहा है। जिसके कारण न सिर्फ पर्यावरण संरक्षित हो रहा बल्कि बचपन भी संवर रहा है।

naidunia_image

उजड़े चंदनवन को दी चंदन उद्यान की शक्ल

नगर निगम ने आबादी क्षेत्र के बीचों बीच पर्यटन चौक तिराहे के पास स्थित उजड़े चंदन वन का कायाकल्प कर वहां बच्चों के खेलने-कूदने के साथ ही वहां बौद्धिक रूप से परिवक्क बनने चंदन उद्यान तैयार किया है। जहां बच्चों के खेलने के लिए झूले व बौद्धिक विकास अधारित प्रबंध किए जा रहे हैं।

अन्य क्षेत्रों में इस तरह के उद्यान विकसित कर चुका स्मार्ट सिटी

स्मार्ट सिटी द्वारा पूर्व में नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज फेज वन के तहत दमोहनाका, मनमोहन नगर, विजय नगर, रांझी सहित अन्य क्षेत्रों में इस तरह के उद्यान विकसित कर चुका है। वहीं शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं।

नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज प्रतियोगिता में पुरस्‍स्कृत भी किया गया था

गत दिनों दिल्ली में निगमायुक्त प्रीति यादव को भारत सरकार के मंच पर नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने के लिए पुरस्‍स्कृत भी किया गया था।

उद्यान में चोरी, फिलहाल किया बंद

नगर निगम द्वारा करीब 18 लाख रुपये की लागत से बनाया गया चंदन उद्यान फिलहाल बंद कर दिया गया है। दरअसल गत दिनों उद्यान से अज्ञात चोर लैंप पोल व अन्य सामग्री चुरा ले गए थे।

नगर निगम ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई

इस घटना के बाद इसे बंद कर दिया गया है। वहीं नगर निगम ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई है।

उद्यान अधिकारी बोले- उद्यान में सुरक्षा के प्रबंध किए जाएंगे

नगर निगम के उद्यान अधिकारी आदित्य शुक्ला ने बताया कि पर्यटन चौक पास चंदन वन को संवार कर बच्चों के खेलने-मनोरंजन के लिए चंदन पार्क बनाया गया है। अभी कुछ कार्य बाकी है इसलिए बंद किया गया है वहीं गत दिनों यहां तत्व कुछ सामग्री भी चुरा ले गए हैं। उद्यान में सुरक्षा के प्रबंध किए जाएंगे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-jabalpur-better-in-grooming-of-childhood-another-garden-ready-for-intellectual-physical-development-of-children-8358200
#बचपन #सवरन #म #जबलपर #बहतर #बचच #क #बदधकशररक #वकस #क #लए #एक #और #उदयन #तयर