जावरा के हुसैन टेकरी क्षेत्र से अपहृत आठ वर्षीय बालक और उसकी एक वर्षीय बहन को पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह से मुक्त कराया। गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल था। आरोपित बच्चों को नर्स को बेचने की योजना बना रहे थे।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Thu, 05 Dec 2024 05:45:21 PM (IST)
Updated Date: Thu, 05 Dec 2024 05:45:21 PM (IST)
HighLights
- बच्चा चोर गिरोह के सदस्य गिरफ्तार, नाबालिग भी था शामिल
- बच्चों को बेचने की योजना, अस्सी हजार रुपये में था सौदा किया
- नर्स ने मंगाए थे बच्चे, जो एक निसंतान दंपति को बेचने वाली थी
नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम : पुलिस ने जावरा स्थित हुसैन टेकरी परिसर के मेला मैदान से अपहृत किए गए आठ वर्षीय बालक व उसकी एक वर्षीय बहन को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया है। दोनों भाई-बहन को बच्चा चोर गिरोह का मास्टर माइंड अहमदाबाद ले जाकर एक नर्स को बेचने वाला था। मामले में गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक नाबालिग लड़का भी शामिल है।
एसपी अमित कुमार ने पत्रकारवार्ता में बच्चा चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि हुसैन टेकरी मेला मैदान में झोपड़ी बनाकर रहने वाली महिला के दोनों बच्चों को पांच दिन पहले अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गए थे। महिला ने 30 नवंबर 2024 को औद्योगिक क्षेत्र थाना जावरा में रिपोर्ट की थी कि उनकी एक वर्षीय पुत्री तथा आठ वर्षीय पुत्र का कोई अपहरण कर ले गया है।
राजगढ़ में पकड़े गए किडनैपर
बीएनएस की धारा 137(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपितों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी। टीम को सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए, इनके साथ एक नाबालिग लड़का भी था। आरोपित बच्चों को ब्यावरा (राजगढ़) ले गए है। दल वहां पहुंचा तथा चारों को हिरासत में लेकर दोनों बच्चों को बरामद किया।
इनकी पहचान 40 वर्षीय बबली, 24 वर्षीय नासरा बी व 50 वर्षीय मोहम्मद हनीफ के रुप में हुई। ये सभी झालावाड़ (राजस्थान) के रहने वाले हैं।
अस्सी हजार रुपये का सौदा कर कराया था अपहरण
पूछताछ में आरोपित बबली व उसके साथियों ने बताया कि मुख्य आरोपित 40 वर्षीय राशिद निवासी झालरा पाटन (राजस्थान) व उसकी पत्नी जुलेखा ने हुसैन टेकरी क्षेत्र से लाकर देने के लिए कहा था। राशिद ने कहा था कि बच्चे लाने पर वह उन्हें अस्सी हजार रुपये देगा। उनके कहने पर वे कुछ दिन हुसैन टेकरी क्षेत्र आकर रहे। घटना वाले दिन दोनों बच्चे एक स्थान पर खड़े थे। उन्हें बिस्किट देने के लालच देकर बुलाया और साथ ले गए थे।
नर्स ने मंगाए थे बच्चे
राशिद व जुलेखा का नाम सामने आने पर उनकी खोजबीन की गई तो पता चला कि वे देवास में है। इसके बाद देवास से दोनों को हिरासत में लेकर जावरा लाया गया। पूछताछ में राशिद व जुलेखा ने बताया कि मेहसाणा (गुजरात) में स्थित एक क्लिनिक पर काम करने वाली नर्स मेहजबीन बी ने एक निसंतान दंपति को देने के लिए बच्चे लाकर देने का लिए कहा था।
40 वर्षीय नर्स मेहसाणा गुजरात की पहने वाली है। दोनों बच्चों को ले जाकर वे नर्स मेहजबीन को बेचने वाले थे।इसके बाद नर्स मेहजबीन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों बच्चों के अपहरण के अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fratlam-bachcha-chor-8-members-of-child-lifting-gang-arrested-at-rajgarh-brother-and-sister-to-ahmedabad-and-sell-them-8371314
#बचच #चर #गरह #क #सदसय #गरफतर #चरए #गए #भईबहन #क #अहमदबद #म #नरस #क #बचन #क #थ #पलन