0

बच्चे की मदद का बहाना बनाकर महिला से ठगी: अशोकनगर में युवक-युवती ने चुराए दो मंगलसूत्र और अंगूठी; वारदात सीसीटीवी में कैद – Ashoknagar News

अशोकनगर में शुक्रवार को एक महिला के मंगलसूत्र और अंगूठी चोरी का मामला सामने आया है। युवक-युवती ने एक बच्चे को मदद के लिए महिला के पास भेजा, फिर बातों में उलछाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।

.

मामला शहर के गांधी पार्क के पास का है। यहां एक युवक-युवती की जोड़ी ने बच्चे की मदद का बहाना बनाकर 30 वर्षीय महिला से जेवरात की चोरी कर ली। महिला का नाम बबली पति शैतान सिंह मीना निवासी रेलवे कॉलोनी है। घटना शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे की है, जब रेलवे कॉलोनी निवासी बबली मीना अपने बच्चों को पुराने बाजार में ट्यूशन छोड़कर लौट रही थीं। तभी गांधी पार्क के पास एक अनजान बच्चा उनके पास आया और मदद मांगी।

बातों में उलछाकर चोरी किए जेवर

बच्चे के साथ 20-22 वर्ष के एक युवक और एक युवती भी थे। बच्चे ने कहा कि ये दोनों उसे मार रहे हैं। आरोपी ने महिला को बातों में उलझाकर इंदा पार्क की तरफ ले गए, जहां एक बंद दुकान के चबूतरे पर बैठने के बाद युवक ने फुर्ती से महिला के गले से दो मंगलसूत्र और हाथ से एक अंगूठी चुरा ली।

घटना का सीसीटीवी सामने आया

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन के अनुसार, घटना का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।

#बचच #क #मदद #क #बहन #बनकर #महल #स #ठग #अशकनगर #म #यवकयवत #न #चरए #द #मगलसतर #और #अगठ #वरदत #ससटव #म #कद #Ashoknagar #News
#बचच #क #मदद #क #बहन #बनकर #महल #स #ठग #अशकनगर #म #यवकयवत #न #चरए #द #मगलसतर #और #अगठ #वरदत #ससटव #म #कद #Ashoknagar #News

Source link