0

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से भिड़े पूर्व कांग्रेस नेता: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बंद के दौरान बनी स्थिति – Neemuch News

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बुधवार शाम 4 बजे तक हिंदू सनातनी सर्व समाज की ओर से नीमच बंद का आह्वान किया गया। दशहरा मैदान में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया, जो दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा। इसके बाद आक्रोश रैली निकाली जाएगी ज

.

वहीं बुधवार को नगर बंद के दौरान कांग्रेस से निष्कासित नेता राजकुमार अहीर का बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ बहसबाजी का वीडियो वायरल हुआ है। दरसल, शहर में सुबह से दुकानें बंद दिखाई दीं। जब इक्का-दुक्का दुकान खुली दिखाई दीं तो उन्हें बंद कराने का निवेदन करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता शहर में घूम रहे थे। इस दौरान जब बजरंग दल कार्यकर्ता शहर की विजय टॉकीज चौराहे के पास स्थित एक चाय की दुकान पर पहुंचे।

वहां बैठे पूर्व कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि मैं बंद का समर्थन नहीं करता। राजकुमार अहीर ने उस दौरान वीडियो बनाने वाले कार्यकर्ता का मोबाइल भी बंद कर दिया। गौरतलब है कि राजकुमार अहीर जावद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर दो बार और एक बार निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। गत विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

राजकुमार अहीर।

राजकुमार अहीर।

#बजरग #दल #क #करयकरतओ #स #भड #परव #कगरस #नत #बगलदश #म #हदओ #पर #ह #रह #अतयचर #क #लकर #बद #क #दरन #बन #सथत #Neemuch #News
#बजरग #दल #क #करयकरतओ #स #भड #परव #कगरस #नत #बगलदश #म #हदओ #पर #ह #रह #अतयचर #क #लकर #बद #क #दरन #बन #सथत #Neemuch #News

Source link