0

बजरंग दल नगर अध्यक्ष सहित उनके साथी पर हमला: तीन बदमाशों ने तलवार से किया हमला, आक्रोशित लोगों ने भोपाल-सागर मार्ग पर किया चक्काजाम – Raisen News

जिले के गैरतगंज के बजरंग दल के नगर अध्यक्ष पंकज सेन और उनके साथी हर्ष कुशवाहा पर सोमवार रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने तलवार से हमला कर दिया।

.

इस घटना में नगर अध्यक्ष सहित उनका साथी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग पहले गैरतगंज थाने में एकत्रित हुए फिर सागर भोपाल मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। मामले को बढ़ता देख पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा जिला मुख्यालय से भी गैरतगंज के लिए पुलिस बल रवाना किया।

बजरंग दल के नगर अध्यक्ष पंकज सेन शेविंग कर रहे थे इसी दौरान तीन बदमाश बाइक से आए और तलवार से उन पर जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गए। घायल पंकज सेन और हर्ष कुशवाहा को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

यहां एसडीएम मुकेश सिंह, एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, थाना प्रभारी संदीप चौरसिया सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में उनका इलाज किया गया जबकि हिंदू संगठन के लोग भी जानकारी लगते ही जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस द्वारा रात को ही घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को अमरावत के पास पकड़ लिया है।

नगर अध्यक्ष पंकज सेन और उनके साथी हर्ष कुशवाहा का जिला अस्पताल में इलाज किया गया।

अस्पताल में परिजनों से बातचीत करती पुलिस।

अस्पताल में परिजनों से बातचीत करती पुलिस।

#बजरग #दल #नगर #अधयकष #सहत #उनक #सथ #पर #हमल #तन #बदमश #न #तलवर #स #कय #हमल #आकरशत #लग #न #भपलसगर #मरग #पर #कय #चककजम #Raisen #News
#बजरग #दल #नगर #अधयकष #सहत #उनक #सथ #पर #हमल #तन #बदमश #न #तलवर #स #कय #हमल #आकरशत #लग #न #भपलसगर #मरग #पर #कय #चककजम #Raisen #News

Source link