बठिंडा में पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 7 दिन पहले इलेक्ट्रीशियन की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में एक आरोपी फरार है। दोनों आरोपी आपस में मामा- भांजा हैं।
.
मृतक निर्मल सिंह मध्य प्रदेश से एक महिला को भगाकर लेकर आया था। जिससे बाद से महिला के परिवार के लोग दोनों को ढूंढ रहे थे। आरोपी अंग्रेज सिंह महिला का भाई है, जब कि सरताज सिंह महिला का बेटा है।
दोनों ने रेकी करने के बाद मारी गोली
दोनों ने रेकी करने के बाद निर्मल सिंह को ढूंढ निकाला और मौका पाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। पकड़ा गया आरोपी अंग्रेज सिंह ग्वालियर का रहने वाला है। जब कि दूसरा आरोपी उसका भांजा सरताज जलाल गांव मध्य प्रदेश का रहने वाला है। जो फरार है।
18 नवंबर को किया था मर्डर
एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि 18 नवंबर सोमवार शाम साढ़े 7 बजे के मेहना चौक के पास बाइक सवार दो युवकों ने स्कूटी सवार युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान निर्मल सिंह उर्फ बिट्टू (32) के तौर पर हुई, जो मेहना चौक की नीता स्ट्रीट में किराए के मकान में रहता था।
#बठड #म #म #इलकटरशयन #क #मरडर #क #खलस #ममभज #न #क #थ #हतय #एक #गरफतर #स #महल #क #भगकर #लगय #थ #मतक #Bathinda #News
#बठड #म #म #इलकटरशयन #क #मरडर #क #खलस #ममभज #न #क #थ #हतय #एक #गरफतर #स #महल #क #भगकर #लगय #थ #मतक #Bathinda #News
Source link