0

बड़वानी के खाटूश्याम मंदिर का मनेगा स्थापना दिवस: दो दिन चलेगा भजन और भंडारे का दौर; नगर के भक्तों को दिया निमंत्रण – Barwani News

बड़वानी के अंजड नगर के बस्टैंड के करीब आशीर्वाद नगर स्थित श्री खाटूश्याम मंदिर में दो दिवसीय प्रथम स्थापना दिवस रविवार और सोमवार को मनाया जाएगा। मंदिर प्रांगण में भजन संध्या और विशाल भंडारा प्रसादी के अलावा श्याम बाबा और मंदिर में स्थापित सभी देवी देव

.

विशाल भजन संध्या

श्री खाटूश्याम मन्दिर समिति ने बताया कि रविवार को शाम 7 बजे से देश प्रदेश के ख्यातनाम प्रसिद्ध श्याम भजन गायक पीयूष भावसार इंदौर, अर्पिता पण्डित गीते खंडवा और ओजस शर्मा सेंधवा अपनी टीम के साथ सुमधुर आवाज से श्री श्याम भजनों की प्रस्तुति देकर श्यामबाबा को रिझाएंगे साथ ही भजन संध्या में इत्र वर्षा भी की जाएगी। भजन संध्या में माता बहनों की बैठक व्यवस्था अलग से की गई।

समिति सदस्यों ने दी निमंत्रण पत्रिका।

सोमवार को विशाल भंडारा

सोमवार को मंदिर प्रांगण में शाम 4 बजे कन्या पूजन और भोज के बाद विशाल भंडारा प्रसादी का वितरण किया जाएगा। समिति सदस्यों ने बताया कि आयोजन में नगर सहित आस-पास के ग्रामीण और दूर दराज क्षेत्र से 15 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचकर श्याम बाबा के दर्शन कर भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे।

आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। वहीं श्याम सेवा समिति की ओर से नगर के सभी समाजों, सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं को निमंत्रण दिया गया।

#बड़वन #क #खटशयम #मदर #क #मनग #सथपन #दवस #द #दन #चलग #भजन #और #भडर #क #दर #नगर #क #भकत #क #दय #नमतरण #Barwani #News
#बड़वन #क #खटशयम #मदर #क #मनग #सथपन #दवस #द #दन #चलग #भजन #और #भडर #क #दर #नगर #क #भकत #क #दय #नमतरण #Barwani #News

Source link